इमरान ख़ान के 98 लाख रुपये टैक्स भरने की पाकिस्तान में क्यों हो रही है चर्चा

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तान में वैसे तो हर साल ये सुनने में आता है कि किस राजनेता ने सबसे अधिक टैक्स दिया और किसने सबसे कम. लेकिन इस साल पाकिस्तान की कर एजेंसी एफ़बीआर की ओर से टैक्स डायरेक्टरी 2019 की डिटेल जारी की गई है जिसके बाद से ये सवाल किया जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान आख़िर कितना टैक्स देते हैं.
पिछले तीन सालों के दौरान टैक्स की अदायगी और आमदनी क्या रही और फिर अचानक उनकी ओर से टैक्स की अदायगी में इतना बड़ा उछाल कैसे आ गया? यह सब सवाल अब खड़े हो रहे हैं.
पाकिस्तान सरकार की एजेंसी एफ़बीआर की वेबसाइट पर टैक्स डायरेक्टरी की जानकारियां सार्वजनिक की गई हैं जिसमें पाकिस्तान के सांसदों ने कितना टैक्स भरा इसकी जानकारी दी गई है.
इस सूची में प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का नाम 104वें नंबर पर है.

इमेज स्रोत, FBR.GOV.PK
इमरान ख़ान की कुल आय और टैक्स
साल 2019 की टैक्स डायरेक्टरी के मुताबिक़ प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की आमदनी 4.35 करोड़ रुपये है उन्होंने साल 2019 में 98.54 लाख रुपये टैक्स अदा किया है.
एफ़बीआर की सूची में दी गई जानकारी के मुताबिक़ प्रधानमंत्री की सामान्य आय 3.89 करोड़ रुपये बताई गई है जबकि अनुमानित आय 22.21 लाख रुपये है.
प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की कृषि आय 23.64 लाख रुपये बताई गई है.

इमेज स्रोत, FBR.GOV.PK
अगर साल 2018 की एफ़बीआर रिपोर्ट देखें तो इमरान ख़ान जब एनए 95 सीट से संसद के लिए चुने गए थे तो उन्होंने 2.82 लाख रुपये टैक्स अदा किया था. लेकिन साल 2017 में इमरान ख़ान ने 1.03 लाख रुपये आयकर अदा किया था.
एफ़बीआर की ओर से सांसदों के आयकर की जानकारी पिछले छह साल से जारी की जारी है. एफ़बीआर ने बीते साल सांसदों की ओर से अदा किए जाने वाले आयकर के अलावा पहली बार उनकी आमदनी, अनुमानित आय और कृषि आय की जानकारियां भी जारी की हैं.
अनुमानित कर वो कर होते हैं जब विद होल्डिंग टैक्स को कुछ ख़ास हद तक वसूली के बाद काट दिया जाता है तो फिर संबंधित व्यक्ति की आय का अनुमान लगाया जाता है.

इमेज स्रोत, FBR.GOV.PK
इमरान ख़ान की टैक्स की रक़म पर बहस
प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के तीन सालों के दौरान अदा किए जाने वाले टैक्स में अंतर है. ख़ासतौर पर 2018 और 2019 के बीच अदा किए गए टैक्स में बढ़ोतरी के बाद सोशल मीडिया पर लोग एक ओर ये सवाल कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने ऐसा कौन सा कारोबार शुरू किया कि उनकी एक साल में आमदनी इतनी बढ़ गई तो वहीं दूसरी ओर उनके समर्थक उनके इस क़दम को सराहते नज़र आ रहे हैं. वहीं कुछ विपक्षी राजनेता आलोचना भी कर रहे हैं.
इन सबके बावजूद टैक्स अदायगी की जारी की गई जानकारी सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गई है.
इब्राहिम नामक एक सोशल मीडिया यूज़र ने एफ़बीआर की सूची और प्रधानमंत्री के टैक्स को चौंकाने वाला बताया है.
उन्होंने एक साल के अंतराल में प्रधानमंत्री का टैक्स तक़रीबन 3 लाख से 98 लाख तक चले जाने पर हैरानी जताई है और लिखा है कि 'हमारे राजनेता की आयकर भरने की जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है जो बहुत हैरानी भरी है. प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने सन 2018 में 2,83,449 टैक्स अदा किया और एक साल बाद ही सन 2019 में उन्होंने आयकर में 98 लाख रुपये भरे.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
एक और यूज़र ने प्रधानमंत्री के 2018 और 2019 में भरे गए टैक्स की तुलना पर कहा कि 'एक साल में प्रधानमंत्री की आमदनी तक़रीबन 100 फ़ीसद बढ़ गई है. वाह क्या बात है.'
अर्सलान नामक यूज़र ने सवाल किया कि 'इमरान ख़ान जब विपक्ष में थे तो लाख रुपये टैक्स अदा किया करते थे जब वो प्रधानमंत्री बने तो एक करोड़ टैक्स अदा करने लगे. उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद ऐसा क्या कारोबार शुरू किया है कि उनकी आमदनी इतनी ज़्यादा बढ़ गई है.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
विपक्षी पार्टी पीएमल-एन के नेता एहसान इक़बाल ने इमरान ख़ान पर टिप्पणी करते हुए लिखा है, "इसे कहते हैं ताक़त का जादू."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
असग़र रिज़वान कहते हैं कि 'मुझे यक़ीन है कि प्रधानमंत्री ने अपने टैक्स विवरण जारी किए होंगे और बताया होगा कि उनकी आमदनी का ज़रिया क्या है?"
हालांकि, इमरान ख़ान के प्रशंसकों ने कहा है कि पिछले टैक्स से तुलना करना ग़लत है.
एक यूज़र ने लिखा कि 'ये उनको जवाब है जो प्रधानमंत्री की आमदनी का ज़रिया पूछते हैं.'
किस सांसद ने कितना टैक्स अदा किया?

इमेज स्रोत, Getty Images
जहां एक ओर 2018 के मुक़ाबले 2019 में इमरान ख़ान की टैक्स अदायगी में 172 फ़ीसद की बढ़ोतरी हुई है वहीं मुस्लिम लीग नवाज़ के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी सबसे अधिक टैक्स भरने वाले सांसदों में शामिल हैं.
ख़ाक़ान अब्बासी ने 2018 में सबसे अधिक 24 करोड़ रुपये टैक्स अदा किया जो कि 2017 में 30 लाख रुपये था जब वो प्रधानमंत्री थे.
वहीं सांसदों में सबसे अधिक टैक्स भरने वाले दूसरे सांसद इमरान ख़ान की ही पार्टी पीटीआई के सांसद मोहम्मद नजीब हारून हैं जिन्होंने 14 करोड़ रुपये टैक्स भरा है, इसके बाद क़ानून मंत्री और मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के सीनेटर फ़रोग़ नसीम हैं जिन्होंने 3.5 करोड़ टैक्स अदा किया है.
पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज़ शरीफ़ की आमदनी 5.63 करोड़ रुपये थी और उन्होंने 82.42 लाख रुपये टैक्स दिया.
पीपीपी के अध्यक्ष आसिफ़ अली ज़रदारी की आमदनी 28.26 करोड़ रुपये थी और उन्होंने 22.18 लाख रुपये टैक्स दिया.

इमेज स्रोत, Getty Images
उनके अलावा पीपीपी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ज़रदारी की साल 2019 में आमदनी 3.81 करोड़ थी और बिलावल ने साल 2019 में 5.35 लाख रुपये टैक्स दिया था.
साल 2019 की टैक्स डायरेक्टरी की मुताबिक़ पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुज़दार की आमदनी 9.38 लाख रुपये थी और उस्मान बुज़दार ने साल 2019 में 2 हज़ार रुपये टैक्स दिया था.
सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह की आमदनी 5.70 करोड़ थी और उन्होंने 10.99 लाख रुपये टैक्स अदा किया था. ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के मुख्यमंत्री महमूद ख़ान की आमदनी 25.80 लाख रुपये थी और उन्होंने 66,258 रुपये टैक्स अदा किया था.
बीते साल बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री बनने वाले क़ुद्दूस बिज़ेंजो की आमदनी 78.58 लाख थी और उन्होंने साल 2019 में 10.61 लाख रुपये टैक्स भरा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














