नवेलनी: रूस में फिर से प्रदर्शन, तेज़ी से हो रही हैं गिरफ़्तारियां

इमेज स्रोत, Reuters
जेल में बंद विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी के समर्थन में पूरे रूस में निकाली गई रैलियों के सिलसिले में 4,000 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिए जाने का अनुमान है.
मॉस्को में पुलिस ने मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए हैं और शहर में आवाजाही पर पाबंदियां लगा दी गई हैं. क़रीब 140 लोगों को यहां हिरासत में लिया गया है.
नवेलनी नर्व एजेंट के जानलेवा हमले से इलाज कराकर जर्मनी से लौटे थे और मॉस्को पहुंचते ही उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया था.
उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पैरोल के नियमों का पालन नहीं किया था.
विपक्षी नेता नवेलनी बर्लिन से मॉस्को पहुंचे ही थे. वहां पर वे कई महीनों से अपने ऊपर हुए नर्व एजेंट के हमले का इलाज करा रहे थे.
रूसी अधिकारियों का कहना है कि उन्हें निलंबित सज़ा के प्रावधान के तहत नियमित रूप से पुलिस के पास हाज़िरी लगानी थी.
नवेलनी ने अपनी हिरासत को पूरी तरह से अवैध बताया है और कहा है कि अधिकारियों को पता था कि वे बर्लिन में नोविचोक पॉइज़निंग का इलाज कराने गए थे. पिछले साल अगस्त में रूस में उन पर ये हमला किया गया था.
दूसरी ओर, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ख़ुद के काले सागर के पास एक बड़े महल के मालिक होने की ख़बरों को ख़ारिज किया है.
नवेलनी ने एक वीडियो के ज़रिए आरोप लगाया था कि इस महल के मालिक पुतिन हैं. इस वीडियो को 10 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

इमेज स्रोत, Reuters
क्या हैं ताज़ा हालात?
मॉस्को प्रशासन का कहना है कि क़रीब 300 लोग अब तक प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए हैं. फ़ुटेज से पता चल रहा है कि पुलिस बड़ी संख्या में लोगों को बसों में बिठा रही है.
नवेलनी के समर्थन में पूर्वी रूस में पहले ही रैलियां हुई हैं. पुलिस की चेतावनियों के बावजूद ये रैलियां की गई हैं.
साइबेरियाई शहर नोवोसिबिर्स्क में कम से कम 2,000 लोगों ने "आज़ादी" और "पुतिन चोर हैं" के नारे लगाते हुए मार्च किया है.
याकुट्स्क में तापमान -40 डिग्री सेल्सियस होने के बावजूद रैली हुई. एक प्रदर्शनकारी इवान ने कहा कि यह पहली रैली है जिसमें वे शामिल हुए हैं.
उन्होंने कहा, "मैं सरकार की निरंकुशता और अराजकता से तंग आ गया हूं. किसी भी सवाल का जवाब नहीं मिलता है. मैं स्पष्टता, खुलापन और बदलाव चाहता हूं. इन्हीं वजहों से मैं यहां आया हूं."
ओमस्क और साइबेरिया की रैलियों में 1,000 लोग उमड़े. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, येकाटेरिनबर्ग में रैली में क़रीब 7,000 लोग शरीक हुए थे.

इमेज स्रोत, Reuters
पहले हुई थी 4,000 लोगों की गिरफ़्तारी
ओवीडी-इंफो मॉनिटरिंग ग्रुप ने कहा है कि पुलिस ने पूरे देश में 519 लोगों को हिरासत में लिया है. इससे पिछले हफ्ते के प्रदर्शनों में 4,000 लोगों को हिरासत में लिया गया था.
नवेलनी के कई निकट सहयोगियों को पिछले हफ्ते से हिरासत में लिया जा चुका है. इसके अलावा, उनके भाई और एक्टिविस्ट मारिया एलीओखिना को भी हाउस अरेस्ट किया गया है.
मानवाधिकारों पर ज़ोर देने वाली एक रूसी वेबसाइट के चीफ़ एडिटर सर्गेई स्मिर्नोव को शनिवार को उनके घर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया था. पिछले हफ्ते के विरोध-प्रदर्शनों में उनके हिस्सा लेने के आरोपों के चलते उन्हें अरेस्ट किया गया. उनकी गिरफ्तारी की पत्रकारों ने निंदा की है.
यह भी पढ़ें: वो दो घंटे जिन्होंने एलेक्सी नवेलनी की जान बचा ली
मॉस्को में पुलिस को विपक्षी नेता नवेलनी के समर्थकों को रखने के लिए जेल में जगह की कमी होने लगी है.
नवेलनी ने आरोप लगाया था कि पुतिन के आदेश के चलते सरकारी सुरक्षा एजेंट्स ने नोविचोक के हमले से उन्हें मारने की कोशिश की थी.
बेलिंगकैट वेबसाइट के खोजी पत्रकारों ने इस हमले के लिए रूसी एफ़एसबी एजेंट्स को ज़िम्मेदार ठहराया है.
रूसी सरकार ने इन आरोपों से इनकार किया है और पश्चिमी देशों के हथियारों के एक्सपर्ट्स के इस हमले में नोविचोक के इस्तेमाल किए जाने के दावे को भी ख़ारिज किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














