वो एक तस्वीर जो बन गई साल 2020 का आईना

साल 2020 जल्द ही साल 2021 हो जाएगा. साल 2020 किसी के लिए भी आसान नहीं रहा. कोरोना वायरस संक्रमण का असर पूरी दुनिया पर पड़ा है.

हमने हमारे पाठकों को इस साल की अपनी सबसे ख़ूबसूरत याद, जिन्हें उन्होंने तस्वीरों में क़ैद किया... भेजने को कहा.

उन तस्वीरों में से कुछ तस्वीरें हमने आपके लिए चुनी हैं.

Presentational grey line

हॉवर्ड स्मिथ

बटरमेयर झील

इमेज स्रोत, Howard Smith

कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया के ज़्यादातर देश महीनों तक लॉकडाउन में रहे. जैसे ही पहला लॉकडाउन ख़त्म हुआ, मुझे ये सौभाग्य मिला कि मैं एक ऐसी जगह जा सकूं जहां बेहद सुकून था.

लेक डिस्ट्रिक, जहां सूरज की चमकती रोशनी थी. चारों ओर पहाड़ थे और दूर तक फैली हरी-पीली घास थी. बटरमेयर झील के पानी में पेड़ों का प्रतिबिंब ठहराव देने वाला था.

"मुझे लगता है कि मैं अपना लेंस कैप ऑन रख सकता था लेकिन बावजूद इसके मैंने एक बेहद सधी हुई तस्वीर ली."

Presentational grey line

टोनी कुक

टोनी कुक के बेटे की तस्वीर

इमेज स्रोत, Tony Cook

इमेज कैप्शन, टोनी कुक के बेटे की तस्वीर

यह तस्वीर मैंने अपने बगीचे में ली. जब मेरा बेटा और मेरे बेटे का बेटा भी साथ थे.

मेरा बेटा अपने बेटे और पत्नी के साथ लंदन से मेरे जन्मदिन के मौक़े पर आया था. नियमों के मुताबिक़, मैं उन्हें गले नहीं लगा सकता था. और इतनी दूर से गाड़ी चलाकर आने की वजह से वे बुरी तरह थक भी गए थे.

Presentational grey line

एगरिट्स बर्ग

बीच पर कुत्ते

इमेज स्रोत, Agrits Berg

यह तस्वीर मेक्सिको में लगे लोकल लॉकडाउन के ख़त्म होने के कुछ वक़्त बाद की ही है. लॉकडाउन ख़त्म हुआ तो उसके बाद ही हम अपने कुत्तों को बीच पर ले जा सके.

यह शाम का समय था. आसमान में बादल थे लेकिन बहुत गर्मी और उमस थी. इसलिए कुत्तों को समुद्र के किनारे खेलना बहुत पसंद आ रहा था.

उन्हें खेलते हुए देखना अपने आप ही खुशी देता है.

इन्हें देखकर एक बात जो मुझे हमेशा याद हो आती है वो ये कि ज़िंदगी के हर क्षण का मज़ा लेना ज़रूरी है और ज़िंदगी ने हमें जो छोटी-छोटी चीज़ें दी हैं उनका कृतज्ञ होना भी उतना ही अहम है.

Presentational grey line

हॉली कॉमरफ़ोर्ड

मशरूम

इमेज स्रोत, Holly Comerford

Transparent line

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कई तरह के प्रतिबंध लागू किये गए थे. सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई थी.

ऐसे में सप्ताहांत मेरे लिए बाहर की दुनिया को एकबार फिर तलाशने का एक मौक़ा था. और उसके बाद मैंने मेरे पिता के साथ जंगलों में खाना भी खोजा.

यह देखिए हमने नॉर्थ स्टैफ़ोर्डशायर में कुछ मशरूम खोजे.

हम हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि अगर हम खाने की तलाश कर रहे हैं जो कभी भी उस इलाक़े में ना हों जो आरक्षित हैं. हम सारा कुछ नहीं लेते आते. ज़रूरत भर का ही लेते हैं और बहुत सारा पीछे छोड़ देते हैं.

Presentational grey line

जेनी डाउनिंग

अपनी पोती को टेडी बियर दिखाते व्यक्ति

इमेज स्रोत, Jenny Downing

जब हम अपनी पोती से मिले तो वो पांच महीने की थी. यह तस्वीर पास के ही एक पार्क की है. हम वहां पिकनिक मना रहे थे और ये तस्वीर तभी की है.

मेरे पति उसके साथ खेलने की पूरी कोशिश कर रहे थे लेकिन साथ ही इस बात का ध्यान भी रख रहे थे कि वो एक निश्चित दूरी बनाए रखें.

Presentational grey line

डॉर्कस जॉनसन

चिड़िया

इमेज स्रोत, Dorca Johnson

हमने लॉकडाउन के शुरू होने के साथ ही एक बर्ड-फ़ीडर लगा दिया था. हम हर रोज़ उसमें दाने भर दिया करते थे.

इससे हमारे और हमारे आस-पास रहने वाले पक्षी हर रोज़ दाना खाने आया करते थे.

Presentational grey line

गैब्रियल टर्नक्लिफ़

चिड़िया

इमेज स्रोत, Gabrielle Turnecliff

यह साल 2020 की मेरी सबसे पसंदीदा तस्वीर है. ये तस्वीर मुझे उस रोशनी भरे दिन की याद दिलाता है जब मैंने प्रकृति के क़रीब रहकर वक़्त गुज़ारा था.

यह तस्वीर मैंने अपने एक हाथ से ली थी. मैं उस पक्षी को अपने बाएं हाथ से रिझाने की कोशिश कर रहा था.

Presentational grey line

सू किम

सू किम की ली तस्वीर

इमेज स्रोत, Soo Kim

क्या आप बेहोश हो गए हैं?

Presentational grey line

पीटर क्विन

सांझ के वक्त हिरण

इमेज स्रोत, Peter Quinn

शेफ़ील्ड शहर से कुछ मील की दूरी पर पीक डिस्ट्रिक्ट में क़रीब 100 लाल हिरण घूम रहे थे.

Presentational grey line

सोन्या रॉजर्स

बीज़ों पर पड़ी ओस की बूंद

इमेज स्रोत, Sonya Rogers

Transparent line

लॉकडाउन ने हमसे भले ही बहुत कुछ छीना लेकिन इस दौरान हमें उन चीज़ों के बारे में सोचने का समय भी मिला जिन्हें हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं.

इस दौरान मैंने चीज़ों को ज़्यादा गंभीरता से और नए तरीक़े से देखने का हुनर सीखा.

छोटे-छोटे बीज जिन पर पानी का संतुलन था. कितना ख़ूबसूरत और संतुलित.

Presentational grey line

डियर्डे कोडी

मां और बच्चा

इमेज स्रोत, Deirdre Cody

साल 2020 एक मुश्किल साल था लेकिन यही वो साल था जब मेरा बच्चा मेरी गोद में आया.

जिस दुनिया में वो आ रहा था वो उसके लिए बिल्कुल अलग थी. उस दुनिया से जिसमें मैं बड़ी हुई. महामारी के इस दौर में अपने बच्चे को देखकर मुझे हमेशा लगता है कि आने वाली पीढ़ी किसी भी संकट का सामना करने के लिए तैयार है.

Presentational grey line

सोफ़ी हॉडसन

बीए 7474

इमेज स्रोत, Sophie Hodgson

सात मार्च के बाद से ही एविएशन इंडस्ट्री कोविड महामारी की चपेट में हैं. यह इंडस्ट्री कोविड महामारी से प्रभावित सबसे बुरे सेक्टर्स में से एक है.

बीते कुछ सप्ताह से विमान सेवाएं दोबारा शुरू हुई हैं लेकिन उन्हें पहले की तरह सामान्य होने में अब भी वक़्त लगेगा.

Presentational grey line

राशेल व्हीलर

दो भेड़

इमेज स्रोत, Rachel Wheeler

ये तस्वीर वेस्ट यॉर्कशायर के ऑक्सेनहोप में ली शॉ रिज़र्वोयर के ऊपर ली गई है.

मेरे घर में मैं और मेरे पति दोनों ही काम करते हैं. ऐसा लगता है कि हमारे साल 2020 में या तो काम करना है या फिर टहलना.

Presentational grey line

स्टीव एवांस

ट्रैक्टर के पीछे चिड़िया

इमेज स्रोत, Steve Evans

मैं दक्षिण-पश्चिमी ओंटारियो में जहां रहता हूं, उसके पास ही एक वेटलैंड है.

मैं जा तो रहा था वेटलैंड की ओर लेकिन वहीं मुझे हुरून झील के पास इन पंक्षियों ने ठिठकने पर मजबूर कर दिया.

Presentational grey line

जेसिका वॉकर

बाथरूम में बच्ची

इमेज स्रोत, Jessica Walker

Transparent line

पूरे सप्ताह कोविड महामारी से जुड़ी तनावपूर्ण ख़बरों के बाद पांच मिनट की शांति पाने की कोशिश और ऐसे में अपनी बेटी के साथ समय बिताने से अच्छा क्या ही होगा.

Presentational grey line

स्टीवर्ट मैसन

पक्षी की चोंच में मास्क

इमेज स्रोत, Stewart Mason

यह तस्वीर उस दिन ली गई जब पहली बार सार्वजनिक जगहों पर चेहरे पर मास्क लगाने को अनिवार्य कर दिया गया था.

मेरे लिए ये तस्वीर से दिखाती है कि कोविड-19 की कितना गहरा असर हमारे पर्यावरण पर पड़ा है.

Presentational grey line

टैमसिन डेविस

टेबल पर बच्चा

इमेज स्रोत, Tamson Davis

कोविड महामारी के दौरान स्कूल भी बंद हो गए. ज़्यादातर देशों में अब भी स्कूल बंद ही हैं और बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं.

आपको क्या लगता है बच्चों को स्कूल जाना और पढ़ना ज़्यादा पसंद होगा या फिर इस तरह एक कुर्सी पर लैपटॉप के सामने बैठकर...

Presentational grey line

जॉन नीसन

दीवार पर चिपके पोस्टर

इमेज स्रोत, John Neeson

जून के महीने में स्टॉकटॉन में मैंने एक बिलबोर्ड पर ये पोस्टर देखा. ऐसा लग रहा था जैसा ये पोस्टर पूरी दुनिया के अस्त-व्यस्त होने की कहानी कह रहा हो.

हैरी पॉटर के नाम वाला जादूगर का ये किरदार भविष्य के बारे में उम्मीद की किरण जगाता है और बताता है कि कभी-कभी कुछ ग़लत भी हो जाता है. जिस

तरह पोस्टर फट कर गिरा है तस्वीर में लड़की के चेहरे पर मास्क-सा बन गया है जो हमें बताता है कि अब हमें सतर्कता हमेशा बरतनी चाहिए.

क्या आपने हैरी पॉटर देखी है? अगर आप हैरी पॉटर और उसके दोस्तों के फ़ैन हैं तो इस तस्वीर में आपके लिए कुछ है... खोजिए..

Presentational grey line

बिंग लिन

मल्टिपल एक्सपोज़र

इमेज स्रोत, Bing Lin

ऐसे समय में जबकि हम दुनिया से पूरी तरह से कट चुके थे तो हममें से ज़्यादातर लोगों के पास एक ही चीज़ थी. जिसे हम अपने क़रीब रख सकते थे... मोबाइल.

हममे से बहुतों की ज़िंदगी तो अब सिर्फ़ मोबाइल तक ही सिमट कर रह गई है. शायद ये इस महामारी का सबसे बुरा प्रभाव है.

Presentational grey line

हेदर रेल्टन

नवजात शिशु के साथ मां

इमेज स्रोत, Heather Relton

इस साल बहुत कुछ ऐसा हुआ जिसकी हममे से किसी को कोई उम्मीद नहीं थी.

लेकिन फिर भी यह साल कई मायनों में मेरे लिए यादगार रहा.. इस साल ऑपरेशन के ज़रिए मेरे बेटे का जन्म हुआ.

उसके जन्म के वक्त की ये तस्वीर मेरे पास मौजूद एनेस्थीसिस्ट ने ली थी. ये पहला मौक़ा था जब मैं अपने बच्चे को देख रही थी और इस दुनिया में उसका स्वागत कर रही थी.

Presentational grey line

सभी तस्वीरें कॉपीराइट के अधीन हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)