ब्रिटेन के ज़्यादातर हिस्से बर्फ़ की चादर से ढके, देखिए तस्वीरें

बीती रात ब्रिटेन के ज़्यादातर हिस्सों में जमकर बर्फ़बारी हुई, जिसके कारण ज़्यादातर इलाके सफ़ेद चादर से ढक गए. मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी करते हुए कहा गया था कि ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में बर्फ़बारी होगी औऱ बारीश भी हो सकती है.

ब्रिटेन
इमेज कैप्शन, नॉर्थहम्बरलैंड में हेक्सहेम के पास पेनिन्स में क्रैशील्ड पर बर्फ़ की चादर पर अपने पालतू कुत्ते के साथ एक शख़्स. स्कॉटलैंड पुलिस ने एडिनबर्ग में रहने वालों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है. दरअसल, बर्फ़ गिरने की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि हज़ारों लोगों का कहना था कि वो उस आवाज़ को सुनकर जग गए. यह एक थंडरस्नो जैसा था. मौसम विज्ञानी एडन मैकगिवर्न ने बताया कि शुक्रवार की सुबह का मौसम कुछ अजीब ही था. ठंड, बारिश और बर्फ़बारी. पूर्वी स्कॉटलैंड में बारिश को लेकर यलो-वॉर्निंग या चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा ईस्ट-मिडलैंड्स, वेस्ट मिडलैंड्स के हिस्सों जैसे यॉर्कशायर और हंबेर में बर्फ़बारी को लेकर आगाह किया गया है. इसके अलावा पूर्वी इंग्लैंड, लंदन और दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड में भी बर्फ़ गिरने को लेकर चेतावनी दी गई है.
ब्रिटेन
इमेज कैप्शन, बीबीसी के वेदर-वॉचर (मौसम पर नज़र रखने वाले) एच ने अपने चार पैरों वाले इस दोस्त की तस्वीर एसेक्स के ग्रेट लीघ्स में ली.
ब्रिटेन
इमेज कैप्शन, मौसम पर नज़र रखने वाले एक अन्य वेदर-वॉचर सीटोड ने एसेक्स के ग्रेट ब्रैडफ़ील्ड के इस ख़ूबसूरत नज़ारे को अपने कैमरे में क़ैद किया है. यह तड़के सुबह ली गई तस्वीर है.
ब्रिटेन
इमेज कैप्शन, वेदर-वॉचर हायले85 ने कैंब्रिज के चेरी हिल्टन में इस नन्हीं गिलहरी को देखा और उसे इस पोज़ में कैमरे में कैद कर लिया.
ब्रिटेन
इमेज कैप्शन, बर्फ़बारी ने कुछ लोगों के लिए काम बढ़ा दिया है और मुश्किल भी. स्टेफ़ोर्डशायर में अपनी भेड़ों के साथ एक शख़्स.
ब्रिटेन
इमेज कैप्शन, नॉर्थहंबरलैंड में अपनी कार पर जमी बर्फ़ को हाथ से साफ़ करता एक आदमी.
ब्रिटेन
इमेज कैप्शन, सड़क़ों पर बर्फ़ की मोटी तह बिछ गई है. जिसे साफ़ करने के लिए इंसानों के साथ-साथ मशीन की भी मदद ली गई.
ब्रिटेन
इमेज कैप्शन, लेकिन बर्फ़ सिर्फ़ काम और मुसीबत का नाम नहीं. कुछ लोग इसमें भी मज़ा खोज ही लेते हैं.
ब्रिटेन
इमेज कैप्शन, लेकिन काम पर तो जाना ही होगा. शुक्रवार को बर्फ़बारी भले हुई हो लेकिन काम पर तो जाना ही है. एडिनबर्ग के पास हिल एंड क्रिसमस ट्री सेंटर से गुज़रता एक शख़्स
ब्रिटेन
इमेज कैप्शन, वूलस्थ्रोप में अपने एक कुत्ते के साथ टहलने निकला एक शख़्स. निश्चित तौर पर कहना होगा कि दोनों काफी बहादुर हैं.
ब्रिटेन
इमेज कैप्शन, शुक्रवार को हुई बर्फ़बारी के बाद रेलवे ट्रैक कुच ऐसे नज़र आए. केंट के एशफ़ोर्ड से गुज़रती एक ट्रेन.
ब्रिटेन
इमेज कैप्शन, घर के बाहर जमी बर्फ़ को साफ़ करके अपने लिए रास्ता बनाती कासिया वोजकिक.
ब्रिटेन
इमेज कैप्शन, शनिवार के लिए भी मौसम को लेकर चेतावनी दी गई थी.
ब्रिटेन
इमेज कैप्शन, इस कुत्ते ने पहली बार बर्फ़ महसूस की है. लिसेस्टरशायर में पहली बार बर्फ़ को अपने पंजों से खुरेदकर महसूस करता एक कुत्ता.
ब्रिटेन
इमेज कैप्शन, कुछ हरा हो जाए... ज़मीन का एक टुकड़ा सफ़ेद होने से बच गया. पेड़ की छांव ने इस हिस्से को सफ़ेद नहीं होने दिया