इंसान ने छोड़ा क़ुदरत ने अपनाया, वो तस्वीरें जिनका 2020 अर्थ प्रतियोगिता में दिखा जलवा

अबख़ाज़िया में यूं ही विरान पड़ा एक कॉफ़ी शॉप

इमेज स्रोत, Jonk

इमेज कैप्शन, अबख़ाज़िया में यूं ही विरान पड़ा एक कॉफ़ी शॉप
1px transparent line

इंसानों की छोड़ी विराम जगहों पर क़ुदरत का विस्तार... जिसे इंसानों ने छोड़ दिया उसे क़ुदरत ने अपना बना लिया. ये किसी कविता की पंक्तियां नहीं है. यह एक फ़ोटोग्राफ़ी प्रोजेक्ट का थीम था और इस प्रोजेक्ट ने 2020 अर्थ फ़ोटो प्रतियोगिता जीत ली है.

फ्रांस के फ़ोटोग्राफ़र जोनाथन जिमेनेज़ उर्फ़ जोंक की इस सीरीज़ में अलग-अलग तरह की तस्वीरें हैं. विरान-ख़ाली पड़े कॉफ़ी शॉप की तस्वीर, अबख़ाज़िया में ख़ाली पड़े थिएटर की तस्वीर, पुरत्गाल के एक होटल का चित्र और इटली के एक स्वीमिंग पूल की तस्वीर. इस प्रतियोगिता के लिए 2600 सबमिशन हुए थे और उनमें से इस थीम को विजेता चुना गया है.

पुलित्ज़र पुरस्कार विजेता फोटो जर्नलिस्ट मारिसा रॉथ ने इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा, "हमने जॉक्स की तस्वीरों को विजेता के तौर पर चुना क्योंकि उनकी तस्वीरों में उच्च श्रेणी के कौशल और दृष्टि का इस्तेमाल किया गया है. उनकी तस्वीरें मानव और प्रकृति के सहअस्तित्व के द्वंद्व को रेखांकित करती हैं."

फॉरेस्ट्री इंग्लैंड और रॉयल जियोग्राफ़िकल सोसायटी ने छह श्रेणियों में विजेताओं का चयन किया. इसके लिए 50 तस्वीरों और चार फ़िल्म्स को शॉर्टलिस्ट किया गया था.

इस प्रतियोगिता की कोशिश रहती है कि पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर ली गई सबसे बेहतरीन तस्वीरों को सामने लाया जा सके और इस संबंध में लोगों को बातचीत के लिए प्रोत्साहित करना है.

चीन में पाइप स्मोकिंग करता एक शख़्स

इमेज स्रोत, Yanrong Guo

इमेज कैप्शन, पाइप स्मोकिंग करता एक शख़्स
1px transparent line

यानरोंग गुओ ने पीपल कैटेगरी में अपनी तस्वीर के लिए पुरस्कार जीता है. उन्होंने अपनी इस तस्वीर को नाम दिया है - मिस (Miss). यह तस्वीर उन्होंने चीन में ली थी.

स्पेन के एक खेत में खुदी हुई इंटरलेक्टेड ट्रैक्टर लाइनों का एक हवाई दृश्य

इमेज स्रोत, Yi Sun

1px transparent line

यी सुन ने नेचर कैटेगरी में अपने तस्वीर के लिए पुरस्कार जीता है. उन्हें उनकी तस्वीर ड्राईलैंड फ़ार्मिंग, स्टीडी 7 के लिए पुरस्कृत किया गया. यह तस्वीर स्पेन के एक खेत में खुदी हुई इंटरलेक्टेड ट्रैक्टर लाइनों का एक हवाई दृश्य था. यह खेत सूखे की चपेट मे था.

सूख चुका एक पेड़

इमेज स्रोत, Charles Xelot

1px transparent line

चार्ल्स ज़ेलोट को चेंजिंग फॉरेस्ट कैटेगरी फ़ॉर डेड ट्री #1 के लिए विजेता चुना गया. उन्होंने सूख चुके एक पेड़ की तस्वीर को पेश किया था. इंसानों के कारण जंगल में लगी आग में ज़मीन का एक बड़ा हिस्सा जलकर ख़ाक हो गया था. आग दो साल पहले लगी थी.

वेनिस में पानी में खड़ा एक शख़्स

इमेज स्रोत, Joe Habben

1px transparent line

जो हैबेन को अ क्लाइमेट ऑफ़ चेंज कैटेगरी में पुरस्कार मिला है. वेनिस में बाढ़ की स्थिति को बयान करती एक तस्वीर.

वीडियो कैटेगरी में सीन गैलघर को कंबोडिया बर्निंग के लिए पुरस्कृत किया गया है. कंबोडिया बर्निंग एक शॉर्ट फ़िल्म है जो बड़े पैमाने पर हो रही वनों की कटाई के प्रभावों को दिखाती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)