डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा 'जो बाइडन जीते अमेरिकी चुनाव, पर...'

इमेज स्रोत, Reuters
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शायद पहली बार लिखा है कि 'वो (जो बाइडन) चुनाव जीते हैं.'
उनके इन शब्दों को इस संकेत के तौर पर लिया जा रहा था कि 'वे मान गये कि उनके प्रतिद्वंद्वी, डेमोक्रैट नेता जो बाइडन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है', लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है. वे अपने 'चुनावी धांधली' के दावे से अब भी पीछे हटते नहीं दिख रहे हैं.
रविवार को डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "वो चुनाव जीते हैं, क्योंकि चुनाव में हेर-फेर हुई."
3 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में बहुमत से काफ़ी कम सीटें मिलने के बावजूद, डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक आधिकारिक रूप से अपनी हार स्वीकार नहीं की है.
उन्होंने कुछ प्रमुख राज्यों में क़ानूनी लड़ाई शुरू की है, लेकिन अब तक वे अपने दावों को सही साबित करने वाले सुबूत पेश नहीं कर पाये हैं. यही वजह है कि अब तक की क़ानूनी लड़ाई में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
रविवार को एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "चुनावी धांधली. हम जीतेंगे!"
ट्रंप ने ट्वीट पर दी सफ़ाई
इसके बाद, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "वो सिर्फ़ फ़ेक न्यूज़ मीडिया की नज़र में जीते हैं. मैं कुछ स्वीकार नहीं करूंगा! हमें अभी बहुत आगे जाना है. इस चुनाव में हेर-फेर हुई!"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
शुक्रवार को, अमेरिकी चुनाव में सुरक्षा का बंदोबस्त देखने वाले कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी ने कहा था कि 'इस बार का अमेरिकी चुनाव, अमेरिका के इतिहास में सबसे सुरक्षित चुनाव था.' चुनाव अधिकारियों का यह बयान डोनाल्ड ट्रंप के 'चुनाव में धांधली होने के दावे' को सिरे से ख़ारिज करता है.
शुक्रवार को ही, व्हाइट हाउस की प्रवक्ता केली मैकनैनी ने एक समाचार चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा था, "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भरोसा है कि वो राष्ट्रपति रहेंगे और उन्हें दूसरा मौक़ा मिलेगा."
पर उसी दिन शाम को, एक प्रेस वार्ता में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "किसे पता है कि कल अमेरिका में किसका प्रशासन हो और कौन सत्ता में हो."
बहरहाल, डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को जो ताज़ा ट्वीट किये हैं, ट्विटर ने उनके नीचे एक चेतावनी जोड़ दी है. ट्विटर के अनुसार, 'अमेरिकी चुनाव में धांधली का आरोप विवादित है.'
रिपब्लिकन नेताओं ने बाइडन को सूचना देने का किया समर्थन
शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने उनके इसी तरह के दावों के समर्थन में वॉशिंगटन शहर के भीतर एक मार्च निकाला था. डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों का प्रदर्शन कुल मिलाकर तो शांत ही रहा, पर शाम को कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की हिंसा की ख़बरें आयीं.
पुलिस के अनुसार, प्रदर्शन में शामिल हुए क़रीब 20 लोगों को गिरफ़्तार किया गया.
इस सबके बीच, डोनाल्ड ट्रंप पर लगातार यह दवाब बढ़ रहा है कि वे अमेरिकी चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर लें और चुनाव जीतने वाली पार्टी को उनकी जगह ग्रहण करने दें.
कुछ रिपब्लिकन नेताओं ने भी कहा है कि नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को सभी ज़रूरी सूचनाएं देना शुरू करना चाहिए ताकि जब वे जनवरी में व्हाइट हाउस में अपनी जगह लें, तो उन्हें आसानी हो.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















