अमेरिका चुनावः ग्रेटा थनबर्ग ट्रंप से क्यों बोलीं- "चिल डोनाल्ड चिल"

ग्रेटा थनबर्ग

इमेज स्रोत, JOHN THYS/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, ग्रेटा थनबर्ग

नया अमेरिकी राष्ट्रपति कौन होगा? इस सवाल के जवाब को जानने की बेचैनी आम लोगों से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक को है.

जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप दोनों की ओर से लगातार बयान आ रहे हैं. लेकिन ट्रंप अपने मिजाज़ के मुताबिक़ ही ट्विटर पर सक्रिय हैं.

ट्रंप के किए कई ट्वीट्स को ट्विटर ग़लत या भ्रामक होने के चलते छिपा भी रहा है.

इसी बीच ट्रंप एक ट्वीट करते हैं, ''स्टॉप द काउंट.'' यानी वोटों की गिनती रोक दो.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए पर्यावरणविद ग्रेटा थनबर्ग ने लिखा, ''क्या बकवास है. डोनाल्ड को पहले अपने ग़ुस्से पर क़ाबू पाना सीखना चाहिए और फिर किसी दोस्त के साथ पुराने ज़माने की कोई फ़िल्म देखने जाएं. चिल डोनाल्ड चिल.''

ग्रेटा की इस चुटकी की सोशल मीडिया पर चर्चा है.

ट्रंप और ग्रेटा: अतीत की कहानी

ग्रेटा थनबर्ग और डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहले भी नोक झोंक हो चुकी है. लेकिन अभी ग्रेटा ने जिस तरह से ट्रंप को जवाब दिया है वो असल में ट्रंप की ही भाषा है.

2019 में ग्रेटा को टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था. तब डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया था, ''क्या बकवास है. ग्रेटा को पहले अपने गुस्से पर क़ाबू पाना सीखना चाहिए और फिर किसी दोस्त के साथ कोई पुराने ज़माने की फ़िल्म देखने जाएं. चिल ग्रेटा चिल.''

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

ट्रंप के इस ट्वीट के बाद ग्रेटा ने अपना ट्विटर बायो बदल दिया था. ग्रेटा ने तब अपना ट्विटर बायो लिखा था- टीनएजर जो अपने गुस्से पर काबू पाना सीख रही है और फिलहाल अपने दोस्त के साथ पुराने ज़माने की फ़िल्म देखते हुए चिल कर रही है.

ग्रेटा का ब्राज़ील के राष्ट्रपति ज़ाएर बोलसोनारो के साथ भी विवाद रहा था.

आपको याद होगा कि दुनिया के नेताओं की पर्यावरण को लेकर रवैये पर ग्रेटा की स्पीच 'हाउ डेयर यू' वायरल रही थी.

इसी साल 2020 में दावोस में वर्ल्ड इकॉनामिक फोरम में ट्रंप और ग्रेटा एक दूसरे के आमने-सामने आए थे.

पर्यावरण कार्यकर्ताओं के बारे में बोलते हुए ट्रंप ने कहा, "कल के मूर्खों के वारिस भविष्य बताने वाले बन रहे हैं."

इसी सम्मेलन में थनबर्ग ने पर्यावरण के मुद्दे पर कहा था, ''अगर आप लोगों ने अब ध्यान नहीं दिया तो समझ लेना कि अभी आग से खेल रहे हो."

वीडियो कैप्शन, ग्रेटा का वो भाषण जिसकी चर्चा दुनिया भर में है

अमेरिकी चुनाव: ट्रंप पर दुनिया के नेता क्या बोले?

अभी जब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे पूरी तरह से साफ़ नहीं हुए हैं. तब दुनिया के शीर्ष नेताओं की ओर से कोई ख़ास प्रतिक्रियाएं नहीं आई हैं.

हालांकि भारत के बिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ''अभी अमेरिका का नतीजा आ रहा है. अमेरिका में क्या आरोप लगा? कि डोनाल्ड ट्रंप कोरोना को ठीक ढंग से हैंडल नहीं कर सका. यही है न आरोप? लेकिन 130 करोड़ के देश को मोदीजी ने कोरोना से बचा लिया समय पर फैसला लेकर. ये हमको समझना चाहिए.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)