इमरान ख़ान ने कहा, नवाज़ शरीफ़ की मदद कर रहा है भारत

इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, ASIF HASSAN

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि अगर कोई सेना प्रमुख उनसे पूछे बिना कारगिल पर हमला करता तो वो उसे बर्ख़ास्त कर देते.

यह बात उन्होंने गुरुवार को पाकिस्तान के निजी समाचार चैनल 'समा टीवी' को दिए इंटरव्यू में कही.

साल 1999 में जब भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध हुआ तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ थे.

इमरान ख़ान ने कहा कि पाकिस्तान ने अतीत से यह सीखा है कि सेना का काम देश चलाना नहीं है.

उन्होंने कहा, "अगर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था ठीक से काम नहीं कर रही है तो इसका मतलब ये नहीं कि मार्शल लॉ लागू कर दिया जाए. इसका मतलब ये है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुधारना होगा."

तक़रीबन एक घंटे 15 मिनट के इस इंटरव्यू में इमरान ख़ान ने भारत पर भी कई गंभीर आरोप लगाए.

करगिल युद्ध

इमेज स्रोत, The India Today Group

'नवाज़ शरीफ़ की मदद कर रहा है भारत'

इमरान कहा कि भारत पाकिस्तान की सेना को कमज़ोर करने के लिए पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की मदद कर रहा है.

उन्होंने कहा, "नवाज़ शरीफ़ एक ख़तरनाक खेल खेल रहे हैं. अल्‍ताफ़ हुसैन ने भी इसी तरह का खेल खेला था. मुझे 100 फ़ीसदी विश्‍वास है कि भारत नवाज़ शरीफ़ की मदद कर रहा है. पाकिस्तानी सेना कमज़ोर होने से और किसे फ़ायदा होगा?"

इमरान ख़ान ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने नवाज़ शरीफ़ को मानवीय आधार पर जाने की अनुमति दी थी लेकिन अब वो राजनीति कर रहे हैं. इमरान ख़ान ने इंटरव्यू में कहा, "हमें पता चला है कि नवाज़ शरीफ़ कई लोगों से मिल रहे हैं और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ साज़िश कर रहे हैं."

वीडियो कैप्शन, यूएन में पाकिस्तान के आरोपों से भारत नाराज़, दिया जवाब

इमरान ख़ान का आरोप है कि भारत, पाकिस्तान को तोड़ना चाहता था.

उन्होंने कहा, "अल्लाह के लिए अपनी आँखें खोलिए. अफ़ग़ानिस्तान, यमन, इराक़ और सीरिया जैसी देशों की हालत देखिए. अगर आज हम सुरक्षित हैं तो सेना की वजह से हैं. अगर आज सेना न होती तो पाकिस्तान तीन टुकड़ों में बँट चुका होता."

इमरान ख़ान ने ये दावा भी किया कि मौजूदा वक़्त में पाकिस्तानी सेना और सरकार के संबंध सबसे अच्छे हैं. उन्होंने कहा कि वो पाकिस्तान के इतिहास में ऐसे पहले नेता हैं जो 'सेना की नर्सरी' में नहीं पले-बढ़े हैं.

पाकिस्तान

इमेज स्रोत, ASIF HASSAN

'शिया-सुन्नी विवाद भड़का रहा है भारत'

इमरान ख़ान ने भारत के गिलगित-बल्तिस्तान में सक्रिय होने की बात भी कही.

उन्होंने कहा, "यह चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा है. यह पूरा इलाक़ा उपेक्षित है. इस इलाक़े के लोग अपने अधिकार चाहते हैं और भारत इसका फ़ायदा उठा रहा है."

पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री ने यह आरोप लगाया कि भारत उनके देश में शिया-सुन्‍नी विवाद को भड़का रहा है. उन्होंने कहा, ''सब जानते हैं कि भारत आतंकवाद को बढ़ावा देता है.''

वीडियो कैप्शन, अर्दोआन की किस बात से भारत नाराज़ और पाकिस्तान खुश?

'मुझे विपक्ष की कोई परवाह नहीं'

विपक्ष की भूमिका में पूछे जाने पर इमरान ख़ान ने कहा, "मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है कि विपक्ष क्या करना चाहता है. वो बाहर रहकर दबाव बढ़ाने के लिए सेना और न्यायपालिका को निशाना बनाते रहते हैं."

उन्होंने कहा, "मैं एक निर्वाचित प्रधानमंत्री हूँ. मुझसे इस्तीफ़ा माँगने की हिम्मत किसमें है? अगर आईएसआई के डीजी मुझसे इस्तीफ़ा माँगते तो मैं उन्हें इस्तीफ़ा देने को कहता."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबर फ़ॉलो भी कर सकतेहैं.)