#MeToo: हार्वी वाइनस्टीन पर बलात्कार और यौन उत्पीड़न का मुकदमा

हार्वी वाइनस्टीन

इमेज स्रोत, Reuters

हॉलीवुड के बड़े निर्माताओं में शुमार रहे हार्वी वाइनस्टीन को न्यूयॉर्क की एक अदालत में बलात्कार और यौन उत्पीड़न के अन्य मामलों में अभियुक्त बनाया गया है.

इससे पहले वाइनस्टीन ने ख़ुद को पुलिस के हवाले कर दिया था. अदालत ने उन्हें ज़मानत पर रिहा भी कर दिया है.

अभियोजन पक्ष ने अदालत में ये कहा कि वाइनस्टीन ने युवतियों को फुसलाने के लिए अपनी हैसियत और ताक़त का इस्तेमाल इस तरह से किया कि वो उनका यौन शोषण कर सकें.

ऐश्वर्या रॉय और हार्वी वाइनस्टीन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऐश्वर्या रॉय और हार्वी वाइनस्टीन

वाइनस्टीन पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न और बलात्कार के आरोप लगाए हैं. लेकिन वाइनस्टीन ये कहते रहे हैं कि यौन संबंध सहमति से बनाए गए थे.

वाइनस्टीन के ख़िलाफ़ कई महिलाओं के सामने आने के बाद ये पहला मौक़ा है जब उन्हें अभियुक्त बनाया गया है.

वाइनस्टीन पर आरोप लगने के बाद दुनिया भर में #MeToo आंदोलन की शुरुआत हुई थी जिसमें यौन उत्पीड़न के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए थे.

ग्वानिथ पॉल्त्रोव, एंजेलीना जोली, कारा डेलेवीने, लिया सेडॉक्स, रोज़ाना आरक्वेटा, मीरा सोरवीनो जैसी कई अभिनेत्रियों ने वाइनस्टीन के साथ अपने बुरे अनुभव साझा किए

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ग्वानिथ पॉल्त्रोव, एंजेलीना जोली, कारा डेलेवीने, लिया सेडॉक्स, रोज़ाना आरक्वेटा, मीरा सोरवीनो जैसी कई अभिनेत्रियों ने वाइनस्टीन के साथ अपने बुरे अनुभव साझा किए

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)