'हार्वी वाइनस्टीन ने ऐश्वर्या राय से भी अकेले में मिलने की इच्छा जताई थी'

ऐश्वर्या रॉय और हार्वी वाइनस्टीन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऐश्वर्या रॉय और हार्वी वाइनस्टीन
    • Author, नुसरत जहां
    • पदनाम, बीबीसी उर्दू डॉट कॉम, लंदन

हॉलीवुड के जाने-माने फ़िल्म निर्माता हार्वी वाइनस्टीन आजकल सुर्खियों में हैं.

उनके ख़िलाफ़ हॉलीवुड की कई लोकप्रिय और प्रतिष्ठित अभिनेत्रियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद वो काफ़ी मुश्किल में फंस चुके हैं.

अमरीकी अभिनेत्री एंजेलीना जोली, ग्वीनेथ पॉल्त्रोव और जेनिफ़र लॉरेंस सहित कई अभिनेत्रियों ने जो बातें बताई हैं, वो शर्मसार कर देने वाली हैं.

इस मामले में लगभग रोज़ ही वाइनस्टीन पर आरोप लगाने वाले नए लोग सामने आ रहे हैं.

ताज़ा मामला है अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का. उनके मैनेजर ने दावा किया है कि वाइनस्टीन ने ऐश्वर्या राय से अकेले में मिलने की कोशिशें की थीं.

अभिनत्रियां

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ग्वीनेथ पॉल्त्रोव, एंजेलीना जोली, कारा डेलेवीने, लिया सेडॉक्स, रोज़ाना आरक्वेटा, मीरा सोरवीनो जैसी कई अभिनेत्रियों ने वाइनस्टीन के साथ अपने बुरे अनुभव साझा किए हैं.

आरोप लगाने वाली अधिकांश अभिनेत्रियां अपने करियर के शुरुआती दौर में थीं, जब उन्हें निशाना बनाया गया था. उनका कहना है कि हार्वी वाइनस्टीन जैसी प्रभावशाली शख़्सियत की कथित ज़्यादतियों के ख़िलाफ़ इस वजह से वे आवाज़ नहीं उठा सकीं.

ऐश्वर्या राय बच्चन की इंटरनेशनल टैलेंट मैनेजर के मुताबिक़, हार्वी वाइनस्टीन ने ऐश्वर्या से भी अकेले में मिलने की इच्छा जताई थी.

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ऐश्वर्या की वाइनस्टीन से कई बार मुलाक़ात हो चुकी है और उन्होंने ऐश्वर्या के मैनेजर से ये सवाल भी पूछा था कि वो किस तरह अकेले में मिल सकते हैं.

लेकिन ऐश्वर्या के मैनेजर ने बात यहां तक पहुंचने नहीं दी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)