एंजेलीना जोली ने वाइनस्टीन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए

इमेज स्रोत, Getty Images
चर्चित अभिनेत्री एंजेलीना जोली और ग्वीनेथ पॉल्त्रोव ने हॉलीवुड के जाने-माने फ़िल्म निर्माता हार्वी वाइनस्टीन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.
दोनों ने कहा कि ये घटनाएं उनके फ़िल्म इंडस्ट्री में आने के शुरुआती दिनों की हैं.
इससे पहले भी कई अभिनेत्रियों ने वाइनस्टीन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. 'द न्यू यॉर्कर' मैगज़ीन में ये ख़बर प्रकाशित हुई थी. वाइनस्टीन ने इन आरोपों से इनकार किया है.
पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने भी इन महिलाओं के समर्थन में बयान दिया है.
उन्होंने बयान जारी कर कहा है, "हार्वे वाइनस्टीन को लेकर आ रही ख़बरों से हमें झटका लगा है." उन्होंने आगे आने वाली महिलाओं के साहस की सराहना की है.

इमेज स्रोत, Getty Images
'मैं तब बच्ची थी'
रविवार को वाइनस्टीन की कंपनी ने इन आरोपों को लेकर उन्हें निकाल दिया. मंगलवार को वाइनस्टीन की पत्नी, डिजाइनर जियार्जिना शैम्पमैन ने 'पीपुल मैगज़ीन' को बताया कि उन्होंने वीनस्टीन को छोड़ दिया है.
पिछले हफ़्ते इस ख़बर को प्रकाशित करने वाले 'न्यूयॉर्क टाइम्स' को भेजे बयान में एजेंलीना जोली ने लिखा है, "युवा उम्र में हार्वे वाइनस्टीन के साथ मेरा बहुत बुरा अनुभव रहा है और यही कारण था कि मैंने फिर उनके साथ काम न करने का फैसला किया और दूसरों को भी अगाह किया."
अपने बयान में पॉल्त्रोव ने आरोप लगाया कि वाइनस्टीन ने उन्हें अपनी फ़िल्म 'एम्मा' में लीड रोल के लिये चुना था. इसके बाद उन्होंने पॉल्त्रोव को होटल में बुलाया, उन्हें हाथ से छुआ और अपने बेडरूम में मालिश की बात कही.
पॉल्त्रोव ने अख़बार को बताया, "मैं उस समय बच्ची थी, मुझे फ़िल्म में चुना जा चुका था, लेकिन इस घटना से मैं आवाक रह गई थी."

इमेज स्रोत, Getty Images
राजनीतिक रसूख
'न्यूयॉर्कर' की रिपोर्ट में कहा गया है कि वाइनस्टीन की कंपनियों से जुड़ी 16 पूर्व और मौजूदा कर्मचारियों ने मैगज़ीन को बताया कि वो 'मौके का फ़ायदा उठाकर सेक्स की पहल की गवाह रही हैं या इस बारे में सुन रखा है.'
1996 में ऑस्कर जीतने वाली अभिनेत्री मीरा सार्विनो ने भी वाइनस्टीन पर संबंध बनाने के लिए दबाव देने की कोशिश के आरोप लगाए हैं.
हिलेरी क्लिंटन और बराक ओबामा की पार्टी को बड़ा चंदा देने वालों में वाइनस्टीन भी शामिल हैं. पिछले आम चुनावों में क्लिंटन को उन्होंने चंदा दिया था.
क्लिंटन ने बयान जारी कर 'हैरानी और दुख' जताया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












