'अंगूरी भाभी' ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

इमेज स्रोत, Shilpa Shinde
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
'सही पकड़े है' डायलॉग से मशहूर हुईं और 'भाभीजी घर पर हैं' सीरियल में काम कर चुकी शिल्पा शिंदे ने निर्माता संजय कोहली पर यौन और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
उन्होंने पालघर ज़िले के वाल्वी पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है.
शिल्पा शिंदे ने बीबीसी से कहा, "निर्माता संजय कोहली ने मुझसे कहा, आप मेरा ध्यान रखिए, मैं आपका ध्यान रखूँगा. उन्होंने तीन-चार बार गले लगाते समय अनुचित जगह पर छुआ."

इमेज स्रोत, Shilpa Shinde
शिंदे ने यौन उत्पीड़न की शिकायत एक साल देर से करने की वजह बताते हुए कहा कि वे सात-आठ महीने बीमार थी. उन्होंने आर्टिस्ट एसोसिएशन को यौन उत्पीड़न की जानकारी दी थी.
उन्होंने कहा, "इस इंडस्ट्री में बलात्कार जैसी कोई चीज़ नहीं होती. पर अनुचित रूप से छुआ ज़रूर जाता है. इस पर आप प्रतिक्रिया भी नहीं दे सकते."
शो के निर्माताओं ने एक बयान में शिल्पा शिंदे के आरोपों को बेबुनियाद क़रार दिया.












