और तब भाभी जी ने कहा- 'सही पकड़े हैं'

इमेज स्रोत, sarthak lal
- Author, श्वेता पांडेय
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
अपने डायलॉग 'सही पकड़े हैं' से अदाकारा शिल्पा शिंदे घर-घर में मशहूर हो चुकी हैं.
किसी समय सुपरहिट फ़िल्म 'चक दे इंडिया' में हॉकी प्लेयर के क़िरदार को न कहने वाली शिल्पा शिंदे अपने सबसे लोकप्रिय क़िरदार 'अंगूरी भाभी' को भी न ही कहने वाली थीं.
शिल्पा शिंदे एंड टीवी के बेहद लोकप्रिय धारावाहिक 'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी देवी का किरदार निभा रही हैं.
पहले पहल उन्हें 'अंगूरी' का किरदार काफ़ी गँवई लगा था और वो अंग्रेज़ी बोलने वाली मॉर्डन 'अनीता भाभी' बनना चाहती थीं.
'भाभी जी घर पर हैं' धारावाहिक की अंगूरी भाभी से बीबीसी ने धारावाहिक के सेट पर मुलाक़ात के दौरान कई सवाल पूछे. भाभी जी ने भी कहा,"सही पकड़े हैं!"

इमेज स्रोत, sarthak lal
टीवी स्क्रीन पर अंग्रेज़ी की टांग तोड़ने वाली 'अंगूरी' असल में फ़र्राटेदार अंग्रेज़ी बोलती हैं और अपनी ग़लती पकड़े जाने पर 'सही पकड़े हैं' भी नहीं बोलती.
शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में की थी, लेकिन उनको पहचान मिली स्टार प्लस के धारावाहिक 'भाभी' से.
इस धारावाहिक में उन्होंने नकारात्मक भूमिका निभाई थी.
वैसे तो शिल्पा के खाते में 'भाभी', 'मेहर', 'मायका', 'आम्रपाली' और 'चिड़ियाघर' जैसे धारावाहिक शामिल हैं, लेकिन शिल्पा को जितनी प्रसिद्धि 'अंगूरी' भाभी के किरदार ने दिलाई उतनी अभी तक किसी ने नहीं.

इमेज स्रोत, sarthak la
वह भी इसे मानती हैं. वह 'अंगूरी' नहीं बल्कि 'अनीता' बनना चाहती थीं. मगर क्यों?
वह बताती हैं, ''जब मुझे यह ऑफ़र मिला, तब मैं 'चिड़ियाघर' कर रही थी. उस समय मैं पारंपरिक औरत की भूमिका नहीं निभाना चाहती थी और वक़्त की कमी भी थी. इसलिए मैंने 'अनीता' के रोल के लिए हामी भर दी.''
"इसके बाद दो दिन की शूटिंग भी कर ली गई, लेकिन तभी मैंने 'चिड़ियाघर' छोड़ दिया और फिर निर्देशक ने मुझे 'अंगूरी भाभी' करने को कहा."
हालांकि मैं इसके लिए तैयार नहीं थी, लेकिन फिर 'चिड़ियाघर' में मेरा रोल ख़त्म हो जाने के बाद मुझे कोई आपत्ति नहीं रह गई थी.

इमेज स्रोत, and tv
इस धारावाहिक में शिल्पा का डायलॉग 'सही पकड़े हैं' ख़ासा प्रचलित है, जिसे बतौर शिल्पा उनके कहने से ही डाला गया है.
वे बताती हैं, "मैं पहले अपने किरदार के लिए तैयार नहीं थी. जब बाद में कुछ बदलाव किए गए, तो मैं मान गई. ख़राब अंग्रेज़ी और तकिया कलाम वो बदलाव थे जिन्हें मैंने ही लेखक से स्क्रिप्ट में डलवाया.''
मुंबई में पली-बढ़ी शिल्पा को कानपुर की 'अंगूरी' का लहज़ा लाने में कितनी मुश्किलें हुईं, इस पर हँसते हुए वो बताती हैं, ''मेरे सह-कलाकार डायलॉग प्रैक्टिस के दौरान काफ़ी मदद कर देते हैं. जहां तक लचककर चलने की अदा है, वो मैंने एक फल वाले की पत्नी को देखकर सीखा.''
अपने लुक को निखारने के लिए शिल्पा ने स्टाइलिश साड़ी के साथ लाल चूड़ियां और पीले सिंदूर को भी शामिल किया. सीरियल में मोबाइल पर कॉल करने से लेकर किसी को एसएमएस करने तक के लिए 'लड्डू' को आवाज़ देने वाली शिल्पा असल ज़िंदगी में काफ़ी टेकसेवी हैं.
इंडस्ट्री में 15 साल बिता चुकीं शिल्पा के मुताबिक़ 'अंगूरी' उनके लिए 'ड्रीम रोल' सरीखा है क्योंकि इसने उन्हें वो शोहरत दिलवाई, जिसे पाने वह इंडस्ट्री में आई थीं.

इमेज स्रोत, and tv
निजी ज़िंदगी में शिल्पा अपने पिता की इच्छा के विपरीत जाकर इस इंडस्ट्री में आईं थी और उन्होंने दक्षिण की कुछ फ़िल्मों में भी काम किया.
हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने का उनका सपना था, लेकिन उनको वैसे मौके नहींं मिले. वे कहती हैं, "मैंने काम तलाशने और काम मिलने का काफ़ी इंतज़ार किया, लेकिन उतनी लकी नहीं रही."
शिल्पा को 'चक दे इंडिया' की 'महिला हॉकी टीम' का हिस्सा बनने का भी प्रस्ताव आया था, लेकिन उन्होंने भीड़ का हिस्सा होने के बजाय, अकेले चलना बेहतर समझा.
क्या वह किसी सोलो फ़िल्म में बड़ी अदाकारा बनने की ख़्वाहिश रखती हैं और इसीलिए छोटी फ़िल्में और रोल नहीं किए.
शिल्पा तपाक से कहती हैं,"सही पकड़े हैं!"
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












