किंग ख़ान-दबंग ख़ान ने लूट ली रेटिंग्स

    • Author, श्राबंती चक्रवर्ती
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी के लिए

नया साल शुरू हो गया है और उम्मीद है कि यह साल छोटे पर्दे के लिए फ़ायदेमंद साबित हो. आइए जानते हैं साल के अंत में टेलीविज़न शोज़ का रिपोर्ट कार्ड.

सबसे पहले बात करते हैं चैनल्स की- चैनल्स के दौर में सबसे पहले रहा कलर्स- अरसे बाद चैनल को मिला एक नंबर स्थान. दूसरे पायदान पर रहा ज़ी अनमोल और तीसरे स्थान पर स्टार प्लस.

यक़ीनन ये स्टार प्लस के लिए अच्छा अनुभव नहीं रहा होगा क्योंकि लंबे वक़्त के बाद स्टार प्लस को किसी चैनल ने पीछे छोड़ा है.

इमेज स्रोत, colors

अब डेली सोप्स पर एक नज़र. नागिन फिर से पहुँचा एक नंबर पर- शो में अदा ख़ान, मौनी रॉय और अर्जुन बिजलानी के बीच जो सीन दिखाए जा रहे हैं, उन्हें दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं और सूत्रों के अनुसार जल्द ही शो में जाने-माने एक्टर रजत टोकस (जो इससे पहले सम्राट अकबर के किरदार में दिखते थे) वह भी नज़र आएंगे- एक इच्छाधारी नेवला के रूप में.

यह नेवला शिवनया, शीशा और ऋतिक की ज़िंदगी में हलचल मचा देगा.

इमेज स्रोत, STAR PLUS

दूसरे पायदान पर रहा- साथिया साथ निभाना- मोदी परिवार में मीरा को गोपी वापस लेकर आई है- अहम और विद्या, मीरा को देखकर बहुत दुखी हो जाते हैं- लेकिन गोपी कहती है, वक़्त आने पर वो धरम को सबक़ सिखाएंगी.

इमेज स्रोत, Zee Anmol

तीसरे स्थान पर एक नई एंट्री- शो का नाम है एक से भले दो - ये कहानी है एक हाथी और एक छोटी लड़की की - जिसका नाम है दर्पण.

पहले ये शो बंधन के नाम से जाना जाता था- अनमोल चैनल में यह शो अब एक नए नाम से जाना जाता है. हाथी गणेश और बहन दर्पण की अनोखी कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है.

इमेज स्रोत, colors channel

रियलिटी शोज़ में बिग बॉस सबसे पहले है- पिछले हफ़्ते बिग बॉस को मिली हाईएस्ट रेटिंग्स- और ये होना ही था क्योंकि शो में करन-अर्जुन आए थे यानी किंग खान शाहरुख़ और दबंग सलमान ख़ान एक लंबे वक़्त के बाद छोटे परदे पर नज़र आए- दोनों ने जमकर नौटंकी की और फ़ायदा हुआ चैनल को.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>