ज़ी अनमोल बना नंबर वन

इमेज स्रोत, Zee Anmol
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
साल का 49वां सप्ताह बीतने वाला है और टीआरपी की दौड़ में कुछ हफ़्ते से अच्छा प्रदर्शन कर रहा टीवी चैनल ज़ी अनमोल पिछले हफ्ते नंबर वन पर पहुंच गया.
इस चैनल पर इंडियन टेलीविज़न और दुनिया के सारे पुराने और अच्छे कार्यक्रम दिखाए जाते हैं. आजकल के धारावाहिकों से बोर हो चुके दर्शक अनमोल का मज़ा ले रहे हैं.
दूसरे पायदान पर रहा स्टार प्लस, और तीसरे स्थान पर कलर्स रहा.
पिछले हफ्ते भी नागिन शो नंबर वन पर रहा और लगातार दो हफ्तों से यह नंबर एक पर ही विराजमान था.

इमेज स्रोत, colors
'साथिया', 'मोहब्बत्तें' 'और कुमकुम भाग्य' जैसे धारावाहिक को पीछे छोड़ना वाकई काबिले तारीफ़ है.
कहानी फिलहाल शेषा, ऋत्विक और शिवनया के बीच घूम रही है. शिवनया और ऋत्विक के बीच प्यार को देखकर शेषा इतना जल जाती है कि वो ऋत्विक को ज़हर दे देती है.
लेकिन क्या ऋत्विक दम तोड़ देगा...शायद यह सस्पेंस है.

इमेज स्रोत, STAR PLUS
दूसरे स्थान पर है 'साथिया साथ निभाना', मोदी परिवार से परेशान होकर अहम घर छोड़ देता है, लेकिन क्या वो खुदखुशी करने गया है?
अहम को ऐसा लगता है कि न तो वो अच्छा पति है, न एक अच्छा बेटा है और ना ही अच्छा पिता.
अहम को खोजने के लिए जब गोपी घर से निकलती है, तो रास्ते पर उसकी कार दिलवाले शाहरुख़ के कार से टकराती है. अब आगे क्या होगा, दर्शकों को इसी का इंतज़ार है.
तीसरे स्थान पर रहा 'कुमकुम भाग्य'. अभि और प्रज्ञा दोनों एक दूसरे के साथ ड्रामा कर रहे हैं और दोनों इस बात से वाक़िफ भी हैं कि दोनों ड्रामा कर रहे हैं लेकिन दोनों के मक़सद अलग अलग हैं.

इमेज स्रोत, COLORS
रियलिटी शो में 'बिग बॉस डबल ट्रबल' रहा सबसे आगे. 'इंडियन बेस्ट ड्रामेबाज़' की रेटिंग अगले हफ्ते मिलेगी, लेकिन शो में बच्चे बहुत टेलेंटिड हैं.
ये संभावना है कि शो दर्शकों को पसंद आएगा. 'सिया के राम' को एक अच्छी शुरुवात मिली थी, लेकिन एक दो हफ्ते में शो कुछ खास नहीं कर पाया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












