मिस्र में अधिकारियों का दावा- हमलावरों के हाथ में थे इस्लामिक स्टेट के झंडे

वीडियो कैप्शन, मिस्र में हमले

मिस्र में शुक्रवार को सिनाई में हुए मस्जिद पर हमले की जांच कर रहे अधिकारियों ने कहा है कि हमलावारों के हाथ में इस्लामिक स्टेट के झंडे थे.

शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के वक़्त हुए इस हमले में कम से कम 305 लोगों की मौत हुई है. इस हमले की अभी तक किसी भी संगठन ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

मिस्र के सरकारी वकील ने हमलावरों की संख्या 30 के करीब बताई है.

राष्ट्रपति अब्दुल फ़तह अल-सीसी ने इस हमले का बदला लेने का संकल्प लिया है.

मिस्र में मस्जिद पर हमला

इमेज स्रोत, Getty Images

सेना ने की जवाबी कार्रवाई

मिस्र की सेना ने कहा कि इस हमले की जवाबी कार्रवाई में उसने चरमपंथियों के ठिकानों पर हवाई हमला किया है.

इस हमले के बाद मिस्र में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है.

अल-आरिश के क़रीब अल-रावदा में जिस मस्जिद पर हमला हुआ है, वह सूफ़ी मत मानने वालों के बीच लोकप्रिय थी.

मिस्र में मस्जिद पर हमला

इमेज स्रोत, AFP

कैसे किया गया हमला?

शुक्रवार को दर्जनों बंदूकधारी सिनाई स्थित एक मस्जिद के बाहर आए और नमाज़ अदा कर रहे लोगों पर गोलियां बरसाने लगे. जिस किसी ने भी बचकर निकलने की कोशिश की बंदूकधारियों ने उस पर गोली मार दी.

ऐसा बताया गया जा रहा है कि हमलावरों ने मस्जिद के बाहर खड़े वाहनों पर आग लगा दी थी, जिससे लोगों को बाहर निकलने से रोका जा सके. उन्होंने पीड़ितों की मदद करने की कोशिश कर रही एम्बुलेंस पर भी गोलियां चलाई.

आधुनिक मिस्र के इतिहास में यह अभी तक का सबसे ख़तरनाक चरमपंथी हमला है.

अल-आरिश के क़रीब अल-रावदा में है ये मस्जिद

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, अल-आरिश के क़रीब अल-रावदा में है ये मस्जिद

किसने किया इतना बड़ा हमला?

अभी इस हमले की ज़िम्मेदारी किसी ने नहीं ली है मगर तहरीर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मिडल ईस्ट पॉलिसी में शोधार्थी टिमोथी कैलदस मानते हैं कि इसके पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ हो सकता है.

थिमोथी कैलदस ने कहा, "इसके पीछे आईएसआईएस हो सकता है. पिछले साल से वो आम लोगों को निशाना बना रहे हैं और ख़ासकर ईसाइयों को."

उन्होंने कहा, "ये एक सूफ़ी मस्जिद थी, जिसे आईएसआईएस अपने धर्म के ख़िलाफ़ मानता है. उत्तरी सिनाई में बहुत से लोग आईएसआईएस के ख़िलाफ़ लड़ाई में सरकार की मदद भी कर रहे थे. ऐसे में हमले की एक वजह ये भी हो सकती है."

मिस्र में मस्जिद पर हमला

इमेज स्रोत, AFP

माना जा रहा है कि मिस्र अब उत्तरी सिनाई में कड़ी कार्रवाई कर सकता है. पिछले दिनों यहां हुए हमले में 18 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी.

साथ ही, इस इलाके में रहने वाले बद्दू कबायली अपने ऊपर हुए इस हमले के बाद और खुलकर सरकार की मदद कर सकते हैं.

मिस्र में मस्जिद पर हमला

इमेज स्रोत, Getty Images

क्या सीसी इस विद्रोह को रोक सकते हैं?

मिस्र की सरकार के सामने यह एक बहुत बड़ी चुनौती है. अगर इस हमले के पीछे आईएस का हाथ है, तो यह बड़े क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि पिछले कुछ वक्त से आईएस ने इराक़ और सीरिया में अपनी पकड़ गंवाई है.

हो सकता है इस तरह के हमले को अंजाम देकर आईएस अपने समर्थकों तक यह संदेश पहुंचाना चाह रहा हो कि वह अभी भी सक्रिय है और अपने दुश्मनों से लड़ रहा है.

मिस्र के राष्ट्रपति सीसी ने पहले से ही चरमपंथ के ख़िलाफ़ सख़्त रुख़ अपनाया हुआ है. पिछले कई सालों से सिनाई प्रायद्वीप में ज़बरदस्त सैन्य कार्रवाई जारी है. हालांकि अभी तक इस कार्रवाई का कोई बेहतर नतीजा देखने को नहीं मिला है.

अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि वे इस जिद्दी इस्लामिक विद्रोह से निपटने के लिए कुछ नए क़दमों पर विचार कर रहे हैं या नहीं.

हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार रात एविल टावर की लाइट बंद कर दी गई

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार रात एविल टावर की लाइट बंद कर दी गई

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

अरब लीग के प्रमुख अहमद अबुल घेत ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा, ''यह भयानक अपराध बताता है कि कट्टर चरमपंथी विचारधारा को मानने वालों के लिए इस्लाम बहुत ही मामूली चीज़ है.''

इसके साथ ही ब्रिटेन, अमरीका, फ्रांस, रूस, इसराइल, ईरान, सऊदी अरब सहित कई देशों ने इस नरसंहार की निंदा की है.

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, ''मैं जल्दी ही मिस्र के राष्ट्रपति से बात करूंगा और इस बड़े चरमपंथी हमले पर चर्चा करूंगा, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है. हमें और अधिक सख़्त और चालाक होने की ज़रूरत है, और हम होकर भी रहेंगे.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)