28 ईसाइयों की हत्या के बाद मिस्र ने लीबिया में जिहादी शिविरों पर बोला हमला

इमेज स्रोत, EPA
मिस्र के सुरक्षाबलों ने 'चरमपंथी प्रशिक्षण शिविरों' पर हमला किया है. मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़तह अल-सिसी ने कहा है कि सुरक्षाबलों ने ऐसा शुक्रवार को कॉप्टिक ईसाइयों पर हुए जानलेवा हमले के जवाब में किया है.
मिस्र की सरकारी मीडिया का कहना है कि पड़ोसी लीबिया के डेरेना में चरमपंथी प्रशिक्षण शिविरों पर 6 हमले किए गए.
इससे पहले मध्य मिस्र में ईसाई श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस पर बंदूकधारियों ने हमला किया था. इस हमले में कम से कम 28 ईसाई मारे गए थे और 25 अन्य जख़्मी हुए थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
इस हमले के बाद मिस्र के राष्ट्रपति सिसी ने कहा कि वह चरमपंथी शिविरों को नष्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, चाहे ये शिविर कहीं भी हों.
सिसी ने शुक्रवार देर शाम टीवी के ज़रिए इन शिविरों पर हमले की घोषणा की थी. उन्होंने वादा किया कि लोगों की सुरक्षा हर हाल में की जाएगी.
सिसी ने कहा कि बाहरी देशों से समर्थित चरमपंथ को हर हाल में नष्ट किया जाना चाहिए. सिसी ने इस मामले में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से भी मदद मांगी है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया है कि लीबिया में विद्रोही ग्रुपों पर हमला किया गया. इन्हीं समूहों के लड़ाकों ने मिस्र के ईसाइयों पर जानलेवा हमला किया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
हालांकि 28 ईसाइयों की हत्या के मामले में किसी भी समूह ने तत्काल ज़िम्मेदारी नहीं ली है. हाल के महीनों में कथित इस्लामिक स्टेट ने मिस्र में ईसाइयों पर कई हमले किए थे.
2011 के अक्टूबर महीने में लंबे समय से लीबिया की सत्ता पर काबिज कर्नल गद्दाफ़ी को नैटो समर्थित बलों ने अपदस्थ कर दिया था. गद्दाफ़ी के मारे जाने के बाद से लीबिया में विद्रोही गुटों का वर्चस्व लगातार बढ़ता गया. अभी लीबिया में इन गुटों का व्यापक नियंत्रण है.

इमेज स्रोत, Getty Images
लीबिया में इस उठापटक के बीच कथित इस्लामिक स्टेट ने भी अपनी पहुंच बना ली. इससे पहले भी मिस्र ने लीबिया में कथित इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हवाई हमला किया था.
साल 2015 में मिस्र की सेना ने इनके कई ठिकानों को निशाना बनाया था. डेरेना के पास भी मिस्र ने यह अभियान चलाया था.
मिस्र ने यह क़दम चरमपंथियों द्वारा मिस्र के 21 ईसाइयों के सर कलम के वीडियो जारी करने के बाद उठाया था. अमरीका ने इस मामले में मिस्र को मदद करने की बात दोहराई है. व्हाइट हाउस ने इस हमले के बाद कहा कि वह राष्ट्रपति सिसी और वहां की जनता के साथ खड़ा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












