मिस्र में ईसाईयों पर हमला, 23 की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
मिस्र में कॉप्टिक ईसाईयों को ले जा रही एक बस पर बंदूकधारियों ने हमला किया है.
मिस्र के प्रांतीय गवर्नर ने कहा है कि दक्षिणी मिस्र में हुए इस हमले में 23 लोगों की मौत हो गई है और 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
हाल के महीनों में देश में कॉप्टिक ईसाईयों पर कई हमले हुए हैं जिनकी ज़िम्मेदारी कथित इस्लामिक स्टेट के मिस्र शाखा ने ली है.
इस साल अप्रैल में दो कॉप्टिक चर्चों पर आत्मघाती हमले हुए थे जिनमें 40 लोगों की मौत हुई थी.
इस हमले के बाद राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सीसी ने देश में आपातकाल की घो,णा कर दी थी और कहा था कि जिहादियों को ख़त्म करने के लिए वो हरसंभव कोशिश करेंगे.

इमेज स्रोत, EPA
कौन हैं कॉप्टिक ईसाई?
कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स चर्च मिस्र का मुख्य ईसाई चर्च है. चर्च में आस्था रखने वाले अधिकतर लोग मिस्र में रहते हैं, लेकिन इसमें आस्था रखने वाले कॉरीब 10 लाख लोग मिस्र के बाहर भी हैं.
इस चर्च में आस्था रखने वाले मानते हैं कि उनका चर्च 50 ईस्वी का है. इसे उस वक्त बनाया गया था जब प्रचारक मार्क मिस्र आए थे.
चर्च के प्रमुख को पोप कहा जाता है और उन्हें प्रचारक मार्क का उत्तराधिकारी माना जाता है.
यीशू मसीह के मानव होने या दैवीय होने पर हुए विवाद के बाद 451 एडी में काउंसिल ऑफ़ चाल्सिडॉन में कॉप्टिक चर्च ने अन्य ईसाई आस्थाओं से अपने को इससे अलग कर लिया था.
शुरूआती दिनों में रोमन साम्राज्य में इस आस्था को मानने वालों को कई यातनाएं झेलनी पड़ी.
बाद में मिस्र के मुस्लिम राज्य बनने के बाद कॉप्टिक आस्था मानने वालों की हत्याएं भी हुई थीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












