मिस्र में मिला सात हज़ार साल पुराना नगर

मिस्र में प्राचीन नगर की खोज हुई है जो सात हज़ार साल पुराना बताया जा रहा है.
पुरातत्वविदों को खुदाई में झोपड़ियां, लोहे के हथियार, बर्तन के साथ ही पंद्रह बड़ी कब्रें (पिरामिड) भी मिली हैं.
नील नदी के पार मौजूदा शहर लक्सर से लगता ये शहर मशहूर सेती मंदिर के करीब है.
जानकारों का कहना है कि विशाल कब्रों की खोज से पता चलता है कि दफन किए गए लोगों की सामाजिक हैसियत कय् रही होगी.
माना जाता है कि यह शहर प्रमुख अधिकारियों और मकबरा बनाने वालों का घर था.
अनुमान लगाया जा रहा है कि ये शहर प्राचीन मिस्र के शुरूआती दौर में आबाद रहा होगा.
मिस्र के विशाल पिरामिड दुनिया भर में विख्यात हैं. इन पिरामिडों में ऐतिहासिक दौर के प्रमुख लोगों के शवों को ख़ास तेल और मसालों की मदद से रखा गया है.
दुनिया भर से पर्यटक इन्हें देखने के लिए यहां आते हैं.












