मिस्र के सिनाई में हमला, 18 पुलिसकर्मियों की मौत

इमेज स्रोत, Getty Images
मिस्र के उत्तर सिनाई के अशांत अल आरिश शहर में कथित इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लड़ाकों ने हमला कर 18 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी है.
यह हमला सोमवार को हुआ. आईएस लड़ाकों ने पुलिस के काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें 18 पुलिसकर्मी मारे गए और आठ अन्य घायल हुए.
सुरक्षाबलों के सूत्रों ने बताया कि सड़क किनारे लगाए गए एक बम से बख्तरबंद गाड़ियों को निशाना बनाया गया और उनमें से तीन को आग लगा दी. इसके बाद हथियारबंद चरमपंथियों ने पुलिसकर्मियों को घेरकर उनपर अंधाधुंध गोलीबारी की.
आंतरिक मंत्रालय ने हमले की पुष्टि की है और कहा है कि इसमें कई पुलिसकर्मियों की मौत हुई है.
साल 2013 में मिस्र में राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी के तख्तापलट के बाद कथित इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों के हमलों में सैकड़ों पुलिसकर्मियों की मौत हुई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












