मिस्र की सेना का 60 चरमपंथी मारने का दावा

इमेज स्रोत, Reuters
मिस्र की सेना ने सिनाई प्रायद्वीप क्षेत्र में 60 चरमपंथी लड़ाकों को मारने का दावा किया है.
सेना के प्रवक्ता के मुताबिक़ रफ़ा और शैख़ ज़ायद इलाक़े में चलाए गए अभियान में सेना के विशेष चरमपंथी विरोधी दल और वायुसेना ने हिस्सा लिया.
प्रवक्ता के मुताबिक़ क़रीब तीस चार पहिया वाहनों को भी नष्ट किया गया है.
हथियारबंद लड़ाके इन वाहनों का इस्तेमाल कर रहे थे.

हालांकि सेना के दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकती है.
मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में इस्लामी चरमपंथी लंबे समय से युद्ध छेड़े हुए हैं.
इस इलाक़े में मिस्र की सेना पर कई बड़े हमले हो चुके हैं.

इमेज स्रोत, EPA
बीते साल अक्तूबर में मिस्र के शर्म अल शेख से उड़ान भरने वाले रूस के यात्री विमान को सिनाई क्षेत्र में ही बम से उड़ा दिया गया था.
मेट्रोजेट फ़्लाइट 9268 में सवार सभी 224 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर रूस के नागरिक थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












