मिस्री विमानों के रूस में प्रवेश पर प्रतिबंध

रूस ने रोक मिस्र के विमान

इमेज स्रोत, EPA

रूस ने मिस्र की सरकारी एयरलाइन 'इजिप्ट एयर' की रूस आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ मोस्को के डमड्यिडोवो हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि ये प्रतिबंध 14 नवंबर से लागू हो जाएगा.

रूसी उड्डयन एजेंसी ने प्रतिबंध की कोई वजह साफ़ नहीं की है.

इससे पहले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मिस्र जाने वाली सारी रूसी उड़ानों को भी रद्द कर दिया था.

मिस्र के सिनाई में रूसी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें सवार सभी 224 लोगों की मौत हो गई थी.

मिस्र में रूसी विमान हादसा

इमेज स्रोत, Russian Emergency Ministry

हादसे में मारे गए ज़्यादातर यात्री रूस के बताए जाते हैं.

अमरीका और ब्रिटेन ने विमान में बम धमाका होने की प्रबल संभावना जताई है.

चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने विमान गिराने का दावा किया था जिसे ख़ारिज कर दिया गया था.

विमान हादसे की जांच कर रहे अंतरराष्ट्रीय दल ने कहा था कि सभी संभावित वजहों पर विचार किया जा रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>