मिस्र में चरमपंथी हमले, 5 सैनिक मारे गए

मिस्र की नौसेेना के जहाज़ में लगी आग

इमेज स्रोत, EPA

मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों ने सेना के दो नाकों पर हमला किया है और कम से कम पांच सैनिक मारे गए हैं.

मिस्र के सुरक्षा सूत्रों ने कहा है कि बंदूकधारियों ने उत्तरी शहर शेख़ ज़ुवैद के पास दो चेक प्वाइंट्स पर हमला किया.

ये वही जगह है, जहां दो हफ़्ते पहले इस्लामिक स्टेट से जुड़े लोगों ने सेना के ठिकानों पर हमला किया था, जिसमें कम से कम 17 लोग मारे गए थे.

हमले की ऑनलाइन तस्वीर

सिनाई प्रायद्वीप (फ़ाइल फोटो)
इमेज कैप्शन, सिनाई प्रायद्वीप (फ़ाइल फोटो)

चरमपंथियों ने भूमध्य सागर में मिस्र की नौसेना के जहाज़ों पर मिसाइल दागने का दावा किया है. ख़ुद को सिनाई प्रोविंस कहने वाले चरमपंथियों ने एक तस्वीर ऑनलाइन पोस्ट की है.

इस तस्वीर में एक मिसाइल जैसा हथियार दिखाया गया है और उसके बाद जहाज़ पर एक बड़ा धमाका दिखाया गया है.

नौसेना की जहाज़ में आग

सिनाई प्रायद्वीप (फ़ाइल फोटो)

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, सिनाई प्रायद्वीप (फ़ाइल फोटो)

मिस्र के अधिकारियों ने कहा है कि कोस्ट गार्ड्स ने कहा है कि चरमपंथियों के साथ झड़प में एक जहाज़ में आग लग गई.

पहले सिनाई प्रांत को ‘अंसार बेत अल मक़दिस’ कहा जाता था. पर नवंबर 2014 में इस्लामिक स्टेट के प्रति अपनी निष्ठा जताने के बाद इसने अपना नाम बदल लिया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>