मिस्र में आईएस के एक साथ कई हमले

चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने मिस्र के अशांत इलाक़े सिनाई में सुरक्षा बलों पर कई हमले किए हैं.
मिस्र की सेना ने कहा है कि शेख ज़ुवैद में सुरक्षा चौकियों के पास किए गए कई हमलों में 10 सैनिक मारे गए हैं या घायल हुए हैं जबकि ''39 चरमपंथी'' भी इस दौरान मारे गए.
लेकिन सुरक्षा और चिकित्सा सूत्रों ने कहा है कि हमलों में कम से कम 50 सैनिक मारे गए हैं.
क्षेत्र में झड़पें जारी हैं और ख़बरें हैं कि चरमपंथी शेख ज़ुवैद की सड़कों पर घूम रहे हैं और उन्होंने शहर के मुख्य पुलिस थाने को घेर लिया है.
इस्लामिक स्टेट के स्थानीय शाखा ने इंटरनेट पर जारी एक बयान में कहा है कि उसने 15 सुरक्षा ठिकानों को निशाना बनाया है और तीन आत्मघाती हमले किए हैं.
शेख ज़ुवैद के हमले को मिस्र की सेना पर आईएस के सबसे बड़े हमलों में से एक माना जा रहा है.
(<bold>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>










