मुबारक के पार्टी मुख्यालय को ढहाया गया

इमेज स्रोत, EPA
मिस्र ने पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक की भंग हो गई पार्टी के मुख्यालय को नष्ट करना शुरू कर दिया है.
क़ाहिरा के तहरीर चौक के नज़दीक स्थित इस इमारत को 2011 की मिस्र क्रांति के दौरान आग लगा दी गई थी.
ढहाने के काम में लगे मज़दूरों ने पास की ही उस इमारत को भी गिराना शुरू कर दिया है जो कभी मिस्र की अफ़शरशाही का केंद्र हुआ करती थी.
मिस्र की सरकार ने अप्रैल में इसकी इजाज़त दी थी. खाली ज़मीन को नज़दीकी संग्रहालय को दे दिया जाएगा.
मुबारक की नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी को 2011 में भंग कर दिया गया था और उसकी सभी संपत्तियां जब्त कर ली गईं थीं.
बीबीसी के मध्यपूर्व संपादक एलन जॉन्सटन का कहना है कि मिस्र की क्रांति में हिस्सा लेने वाले लोग इमारत को ढहाए जाने का स्वागत करेंगे.
बहुत से क्रांतिकारी निराश भी होंगे क्योंकि कई अधिक महत्वपूर्ण मायनों में उनकी क्रांति अपनी उम्मीदें पूरी करने में नाकाम ही रही है.
मुबारक को सज़ा

इमेज स्रोत, EPA
इसी महीने होस्नी मुबारक को भ्रष्टाचार के दोबारा चले मामले में तीन साल की सज़ा हुई है.
क़ानूनी प्रक्रियायों के कारण उन्हें पहली मिली सज़ा को पलट दिया गया था.
मिस्र के पूर्व नेता होस्नी मुबारक क़ाहिरा स्थित फ़िलहाल मादी सैन्य अस्पताल में भर्ती हैं.
जून में मिस्र की सर्वोच्च अदालत निचली अदालत के फ़ैसले पर अपली सुनी जाए या नहीं यह तय करेगी.
निचली अदालत ने मुबारक पर लगे क़त्ल के आरोपों को ख़त्म कर दिया था.
मुबारक के दो बेटों को भी भ्रष्टाचार के मामले में चार-चार साल की सज़ा हुई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












