हत्या के मामले में मुबारक आरोप मुक्त

होस्नी मुबारक

इमेज स्रोत, AP

मिस्र की एक अदालत ने देश के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को प्रदर्शनकारियों की हत्या की साजिश के आरोपों से मुक्त कर दिया है.

ये मामला वर्ष 2011 का है जब तत्कालीन राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहे थे और 239 प्रदर्शनकारी मारे गए थे.

मुबारक के ख़िलाफ़ आरोप ख़ारिज़ करने के अदालत के फ़ैसले का वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया.

86 वर्षीय मुबारक के सात वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को भी अदालत ने बरी कर दिया है.

प्रशंसकों ने किया स्वागत

मुबारक सरकारी धन के गबन के एक अन्य मामले में तीन वर्ष कारावास की सज़ा काट रहे हैं.

मुबारक के प्रशंसक

इमेज स्रोत, epa

इमेज कैप्शन, अदालत के मुबारक को आरोपों से बरी करने के फ़ैसले का उनके प्रशंसकों ने स्वागत किया है.

मुबारक, उनके पूर्व गृह मंत्री हबीब अल अद्ली, और छह अन्य को जून 2012 में प्रदर्शनकारियों की हत्या की साजिश का दोषी ठहराया गया था, लेकिन पिछले साल तकनीकी रूप से मामले की फिर से सुनवाई के आदेश भी दिए गए थे.

मुबारक को अस्पताल की ट्रॉली पर अदालत में लाया गया था. वह काला चश्मा पहने थे और काफी कमज़ोर लग रहे थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>