'मिस्र में सुरक्षा बल कर रहे हैं यौन हिंसा'

इमेज स्रोत, AP
पेरिस स्थित एक मानवाधिकार संगठन का कहना है कि मिस्र में सुरक्षा बल बड़े पैमाने पर यौन हिंसा का इस्तेमाल कर रहे हैं.
इस समूह का कहना है कि सुरक्षाबल गिरफ्तार किए गए और पकड़े गए लोगों के ख़िलाफ़ यौन हिंसा कर रहे हैं.
इंटरनेश्नल फ़ेडेरेशन फ़ॉर ह्यूमन राइट्स ने आरोप लगाया है कि साल 2013 में हुए तख़्तापलट के बाद यौन हिंसा के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.
तख़्तापलट
जुलाई 2013 में सेना ने राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी का तख़्तापलट कर दिया था. अब वे जेल में हैं और ताज़ा ख़बरों के मुताबिक उन्हें मौत की सज़ा सुनाई गई है.

इमेज स्रोत, AP
इस संगठन ने प्रशासन पर ''विपक्ष को शांत करने के मकसद से स्वार्थी राजनीतिक रणनीति अपनाने'' का आरोप लगाया है.
मिस्र के आंतरिक मामलों के मंत्री ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी देने से इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि वे इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद ही प्रतिक्रिया देंगे.
बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








