मिस्र: सिलसिलेवार हमले, 25 की मौत

इमेज स्रोत, AFP
मिस्र के सरकारी टेलीविज़न की ख़बरों में कहा गया है कि सिनाई प्रायद्वीप के उत्तर में संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों ने एक के बाद एक कई हमले किए हैं जिनमें कम से कम 25 लोग मारे गए हैं.
उत्तरी सिनाई की राजधानी अल-अरीश में सैन्य ठिकानों को कार बम और मोर्टार हमलों का निशाना बनाया गया है जहां कई सैनिक मारे गए हैं.
अन्य हमले नज़दीकी शहर शेख़ ज़ुवैद और रफ़ा क़स्बों में हुए है जिसकी सीमा ग़ज़ा से लगती है.
मिस्र के अधिकारियों का कहना है कि अल-अरीश में एक सैन्य ठिकाने के बाहर कार में धमाका किया गया, पुलिस के एक क्लब और कुछ जांच चौकियों पर मोर्टार से गोले दाग़े गए हैं.
अल अहराम अख़बार का कहना है कि इन हमलों में अल-अरीश स्थित उसका दफ़्तर पूरी तरह से तबाह हो गया है.
तनाव बढ़ा

इमेज स्रोत, Reuters
वर्ष 2013 में मुस्लिम ब्रदरहुड के राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी को अपदस्थ किया गया था, तभी से उत्तरी सिनाई प्रांत में जेहादी चरमपंथी सुरक्षाबलों को निशाना बनाते रहे हैं.
समूचे मिस्र में इस हफ़्ते तनाव तब बढ़ गया जब देश में वर्ष 2011 की घटनाओं को वर्षगांठ की शक्ल में याद किया गया और प्रदर्शनों का आयोजन किया गया.
मिस्र में बीते कुछ समय से एक जेहादी समूह चर्चा में रहा है जिसका नाम अंसार बैतुल-मुक़द्दस है जिसने सुरक्षा बलों पर कई बार हमले किए हैं.
ये समूह इराक़ और सीरिया में इस्लामिक स्टेट का समर्थन करता है और मिस्र में लोगों से राष्ट्रपति अब्दुल फ़तह अल सीसी के ख़िलाफ़ विद्रोह का आह्वान करता रहा है.
मिस्र, ग़ज़ा से लगने वाली अपनी सीमा पर एक किलोमीटर लंबा बफ़र ज़ोन बना रहा है जिसका मक़सद फ़लस्तीनी इलाक़े से सुरंगों के रास्ते होने वाली हथियारों की तस्करी रोकना है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












