मिस्र: प्रदर्शन में 16 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
मिस्र की राजधानी काहिरा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में 16 लोगों की मौत हो गई है.

इमेज स्रोत, EPA
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों में एक पुलिसकर्मी शामिल है और कई लोग घायल हो गए हैं.
रविवार को मिस्र क्रांति की चौथी वर्षगांठ पर लोगों ने प्रदर्शन किए. मिस्र में साल 2011 में राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के खिलाफ़ आंदोलन शुरू हुआ था जिसके बाद उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था.

इमेज स्रोत, REUTERS
मिस्र क्रांति की चौथी वर्षगांठ से पहले कई शहरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और राजधानी काहिरा में मुख्य इलाकों को बंद कर दिया था.
पिछले साल भी ऐसे प्रदर्शनों में कई लोग मारे गए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








