जर्मनी में नहीं बन पाई सरकार, दोबारा चुनाव की मांग

एंगेला मर्केल

इमेज स्रोत, REUTERS/Axel Schmidt

जर्मनी में गठबंधन सरकार बनाने की कोशिश नाकाम होने से राजनीतिक संकट गहरा गया है. जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने कहा है कि अल्पमत सरकार का नेतृत्व करने की बजाय वो चाहेंगी कि देश में दोबारा चुनाव कराए जाएं.

मर्केल ने कहा कि हालांकि बातचीत बेनतीजा रही, लेकिन उन्हें अपने पद से इस्तीफ़ा देने का कोई कारण नहीं दिख रहा.

रविवार शाम उदारवादी फ़्री डेमोक्रेट पार्टी (एफ़डीपी) ने बातचीत से बाहर जाने का फ़ैसला किया था.

जर्मनी के राष्ट्रपति फ़्रैंक-वॉल्टर स्टाइनमायर ने सभी पक्षों यानी सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील की है कि वे "अपने फ़ैसलों पर दोबारा विचार" करें.

उन्होंने पार्टियों से जर्मनी की "भलाई" के लिए समझौता करने की अपील की और कहा कि देश अभूतपूर्व स्थिति से गुज़र रहा है.

फ़्रैंक-वॉल्टर स्टाइनमायर

इमेज स्रोत, EPA/CLEMENS BILAN

इमेज कैप्शन, जर्मनी के राष्ट्रपति फ़्रैंक-वॉल्टर स्टाइनमायर

मर्केल के लिए सबसे बड़ी चुनौती

12 साल से जर्मनी की चांसलर रहीं एंगेला मर्केल के सामने ये अब तक की सबसे बड़ी चुनौती है.

मर्केल ने जर्मन टेलीविज़न एआरडी को बताया, "जितना हमने सोचा था, नई सरकार बनाने का रास्ता उससे कहीं ज़्यादा मुश्किल साबित हो रहा है."

उन्होंने गठबंधन सरकार बनने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया, लेकिन कहा- "मैं नहीं कहती कि ऐसा कभी नहीं होगा, लेकिन मैं इस बात को लेकर अभी स्पष्ट नहीं हूं. मुझे लगता है कि फिर से चुनाव कराना ही बेहतर होगा."

ज़ेडडीएफ़ को दिए एक इंटरव्यू में मर्केल ने कहा कि जर्मनी को एक स्थायी सरकारी की ज़रूरत है "जिसे हर मामले में फ़ैसला लेने के लिए बहुमत हासिल ना करना पड़े."

एंगेला मर्केल

इमेज स्रोत, REUTERS/Axel Schmidt

फिर से चुनाव कराना बेहतर

मर्केल की पार्टी सीडीयू के कुछ लोगों को उम्मीद है कि सोशल डेमोक्रेट पार्टी (एसपीडी) के साथ मिल कर गठबंधन सरकार बनाना अब भी संभव है. लेकिन पार्टी ने बार-बार इस विकल्प से इंकार किया है.

इससे पहले सोमवार को सोशल डेमोक्रेट पार्टी के नेता मार्टिन शुल्त्ज़ ने कहा था कि "उनकी पार्टी फिर हाने वाले चुनावों से नहीं डरती."

एसपीडी के साथ एक फिर से गठबंधन की संभावना के बारे में मर्केल ने ज़ेडडीएफ़ को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि वो राष्ट्रपति स्टाइनमायर और एसपीडी के नेताओं के बीच होने वाली बातचीत का इंतज़ार कर रही हैं.

उनका कहना है कि उनका इस्तीफ़ा मांगना नए गठबंधन के लिए सकारात्मक शुरुआत नहीं होगी.

एंगेला मर्केल

इमेज स्रोत, REUTERS/Axel Schmidt

लंबी प्रक्रिया है दोबारा चुनाव

जर्मनी में अगर दोबारा चुनाव कराने की नौबत आई तो इसके लिए राष्ट्रपति स्टाइनमायर को फ़ैसला लेना होगा और इससे पहले एक लंबी प्रक्रिया अपनाई जाएगी जो कई महीने चल सकती है.

लेकिन स्टाइनमायर फिर से चुनाव कराए जाने को अंतिम रास्ते के रूप में देख रहे हैं. सोमवार को एक छोटे भाषण में उन्होंने नेताओं से कहा कि उनकी भी एक ज़िम्मेदारी है जिसे वापस मतदाताओं को नहीं सौंपा जाना चाहिए.

इसी साल सितंबर में हुए चुनाव में मर्केल की पार्टी ने चुनाव में जीत हासिल की थी जिसमें मुख्य पार्टियों के अलावा बाक़ी पार्टियों को भी वोट मिले जिसकी वजह से बहुमत सरकार नहीं बन पाई.

क्रिस्टीयन लिंडनर

इमेज स्रोत, EPA/H. JEON

इमेज कैप्शन, एफडीपी नेता क्रिस्टीयन लिंडनर

चार हफ़्ते चली बातचीत

गठबंधन सरकार बनाने के लिए एफ़डीपी, द ग्रीन और सीडीयू/ससएसयू के बीच बीते चार सप्ताह से बातचीत चल रही थी जो रविवार को बेनतीजा ख़त्म हो गई जब एफ़डीपी बातचीत से बाहर चली गई.

एफ़डीपी नेता क्रिस्टीयन लिंडनर ने अपनी पार्टी के बचाव में कहा कि उन्होंने "ये फ़ैसला बिना सोचे समझे नहीं लिया है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)