इस्लामी आतंक जर्मनी के लिए सबसे बड़ा ख़तरा: मर्केल

जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल

इमेज स्रोत, EPA

जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल ने अपने नववर्ष संदेश में कहा है कि इस्लामी आतंक जर्मनी के लिए सबसे बड़ा ख़तरा है.

बर्लिन में एक ट्यूनीशियाई नागरिक के ट्रक से हालिया हमले का ज़िक्र करते हुए मर्केल ने इस बात पर दुख जताया कि पनाह मांगने वाले ही चरमपंथी हरकत करने लगे हैं.

क्रिसमस बाज़ार

इमेज स्रोत, Reuters

जर्मन चांसलर ने कहा कि साल 2016 जर्मनी के लिए 'कठिन परीक्षाओं का वर्ष' रहा है.

उन्होंने साथ ही भरोसा जताया कि जर्मनी इस सबसे उबर जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)