स्पेन के पीएम ने भंग की कैटेलोनिया की संसद

इमेज स्रोत, Getty Images
स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो रखोय ने कैटेलोनिया की संसद को भंग कर दिया है.
प्रधानमंत्री रखोय ने कैटेलोनिया के नेता कार्लोस पुजिमोन्ट और उनकी कैबिनेट को भी बर्खास्त कर दिया है.
उन्होंने कैटेलोनिया में चुनाव कराने का ऐलान किया है और कहा है कि 'सामान्य स्थिति' बहाल करने के लिए कैटेलोनिया के शासन की सीधी बागडोर लेने का अभूतपूर्व निर्णय जरूरी था.
कैटेलोनिया में संकटपूर्ण स्थिति की शुरुआत उस वक्त हुई, जब स्पेन की संवैधानिक कोर्ट की ओर से अवैध ठहराए जाने के बाद भी वहां आज़ादी के लिए जनमत संग्रह हुआ.
कैटेलोनिया में 21 दिसंबर को फिर से चुनाव कराए जाएंगे. रखोय ने वादा किया कि ये चुनाव स्वतंत्र, कानूनी और स्वच्छ तरीके से कराए जाएंगे.
उन्होंने मौजूदा हालात को निराशाजनक बताते हुए कहा, ''हम कभी ऐसे हालात नहीं चाहते थे.''
रखोय ने कैटेलोनिया के पुलिस प्रमुख को बर्खास्त किए जाने का भी ऐलान किया.
स्पेन में कैबिनेट बैठक के बाद रखोय का ये बयान ऐसे वक्त में आया, जब स्पेन और कैटेलोनिया दोनों की संसद में पूरे दिन माहौल गरम रहा.
कैटेलोनिया की संसद ने बहुमत से आज़ादी के पक्ष में वोट किया जबकि स्पेन की सीनेट ने कैटेलोनिया की स्वायत्तता ख़त्म करने के पक्ष में फैसला लिया.

इमेज स्रोत, Getty Images
कैटेलोनिया ने किया था आज़ादी का ऐलान
इसके पहले शुक्रवार को कैटेलोनिया की संसद ने आज़ादी के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
135 सदस्यों वाले सदन में प्रस्ताव के पक्ष में 70 और विरोध में 10 वोट पड़े जबकि दो सदस्यों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. विपक्ष के कई सांसदों ने मतदान का बहिष्कार किया.
इस मतदान के बाद कैटेलोनिया ने स्पेन के संविधान को ख़ारिज कर दिया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
स्पेन की सीनेट के फैसले से कैटेलोनिया की स्वायत्ता का संवैधानिक दर्ज़ा ख़त्म हो गया, जिससे इस प्रांत पर स्पेन का सीधा शासन हो गया.
कैटेलोनिया की संसद में हुए मतदान के बाद राजधानी बार्सिलोना में प्रांतीय सीनेट की इमारत के बाहर अलगाववादी समर्थकों की भीड़ नज़र आई. लोगों ने आज़ादी का ऐलान करने के फैसले पर झंडे लहराकर खुशी का इज़हार किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












