स्पेन ने स्वायत्ता ख़त्म की, कैटेलोनिया ने ख़ुद को आज़ाद घोषित किया

कैटेलोनिया

इमेज स्रोत, Getty Images

कैटोलोनिया में संवैधानिक संकट और गहरा गया है. प्रांतीय संसद ने बहुमत से आज़ादी के पक्ष में वोट किया जबकि स्पेन की सीनेट ने कैटेलोनिया की स्वायत्तता समाप्त किए जाने के पक्ष में फैसला लिया.

स्पेन की सीनेट के इस फैसले से कैटेलोनिया की स्वायत्ता का संवैधानिक दर्ज़ा समाप्त हो गया और अब उस पर स्पेन का सीधा शासन होगा.

इससे पहले शुक्रवार को ही कैटेलोनिया की 135 सीटों वाली प्रांतीय सीनेट में आज़ादी के पक्ष में 70 मत पड़े जबकि इसके विपक्ष में 10 मत पड़े. दो सीनेटर अनुपस्थित रहे, जबकि विपक्षी सीनेटरों ने इस वोटिंग का बहिष्कार किया.

इसका मतलब ये हुआ कि कैटेलोनिया ने स्पेन के संविधान को ख़ारिज कर दिया है.

बार्सिलोना में प्रांतीय सीनेट की इमारत के बाहर अलगाववादी समर्थकों ने इस फैसले पर झंडे लहराकर खुशी का इज़हार किया.

कैटेलोनिया

इमेज स्रोत, AFP

कैटेलोनिया के नेता कार्लस पूजीमोंट ने कहा कि बीते दिनों हुए जनमतसंग्रह पर संसद ने अपने वैधानिक बहुमत की मुहर लगाई है.

इससे पहले, स्पेन के प्रधानमंत्री मैरियानो राजोय सीनेटरों से कहा था कि कैटेलोनिया में 'क़ानून, लोकतंत्र और स्थायित्व' लाने के लिए सीधे शासन ज़रूरी है.

ये संकट तब शुरू हुआ जब इस महीने की शुरुआत में कैटेलोनिया ने आज़ादी के मुद्दे पर जनमतसंग्रह कराया.

कैटेलोनिया की सरकार ने बताया कि इस जनमतसंग्रह में 43 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया, जिनमें 90 प्रतिशत लोगों ने आज़ादी के पक्ष में अपना मत दिया.

लेकिन स्पेन की संवैधानिक अदालत ने इस जनमतसंग्रह को अवैध क़रार दिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)