कैटेलोनिया में जनमत संग्रह: क्या टूट जाएगा स्पेन?

कैटेलोनिया

इमेज स्रोत, AFP

स्पेन से अलग देश बनाने के लिए कैटलोनिया में जारी जनमत संग्रह के बीच हिंसक झड़पें हुई हैं. कैटलन के अधिकारियों का कहना है कि पुलिस के साथ झड़प में कम से कम 337 लोग ज़ख़्मी हुए हैं.

पुलिस लोगों को मतदान करने से रोक रही है और लोग मतदान करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. स्पेन के गृह मंत्रालय का कहना है कि 11 पुलिस वाले भी ज़ख़्मी हुए हैं.

स्पेन की पुलिस वोटिंग को रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन कैटेलोनिया के लोग स्पेन से अलग देश बनाने के लिए मतदान को लेकर अड़े हुए हैं. पुलिस और कैटलन्स नागरिकों के बीच झड़प भी हुई है.

स्पेन इस मतदान को किसी भी सूरत में रोकने की कोशिश कर रहा है. स्पेन का कहना है कि देश की संवैधानिक अदालत ने इस जनमत संग्रह को अवैध क़रार दिया है.

कैटेलोनिया

इमेज स्रोत, AFP

पुलिस अधिकारी लोगों को मतदान में शामिल होने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस बैलेट पेपर और मतदान केंद्रों की मतपेटियों को ज़ब्त कर रही है.

कैटेलोनिया की राजधानी बार्सिलोना से चश्मदीदों का कहना है कि जनमत संग्रह के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने रबर की गोलियां छोड़ी हैं. इसमें कम से कम 38 लोग ज़ख़्मी हुए हैं.

कैटलन की आपातकालीन सेवा का कहना है कि ज़्यादातर लोगों को हल्की चोटें लगी हैं. कैटलन नेता कार्लस पुजिमोन्ट ने 'ग़ैर-ज़रूरी' हिंसा की कड़ी निंदा की है.

कैटेलोनिया

इमेज स्रोत, AFP

क्या-क्या हुआ?

बैलेट पेपर पर सिर्फ़ एक सवाल है: क्या आप चाहते हैं कि कैटेलोनिया एक गणतंत्र के रूप में आज़ाद देश बने? इस सवाल के जवाब में हां और ना के लिए दो मतपेटियां हैं. मतदान की शुरुआत से पहले कैटलन की सरकार ने कहा कि मतदाता अपना ख़ुद का प्रिंट किया मतदान पत्र भी ला सकते हैं और वो किसी भी मतदान केंद्र पर वोट डाल सकते हैं.

जिरोना शहर में कैटलन के राष्ट्रपति कार्लस पुजिमोन्ट जिस मतदान केंद्र पर मत डालने जा रहे थे, वहां तक पहुंचने के रास्ते पुलिस ने बंद कर दिए हैं. टेलीविजन फुटेज में टूटे हुए शीशे दिख रहे हैं. मतदान केंद्र से वोट करने आए लोगों को पुलिस जबरन हटा रही है. हालांकि कार्लस किसी और मतदान केंद्र पर वोट डाल सकते हैं.

शुक्रवार तक हज़ारों अलगाववादी समर्थक स्कूलों और अन्य इमारतों में जमा हो गए थे. इन स्कूलों और इमारतों को मतदान केंद्र बनाया गया है. यहां माता-पिता से लेकर बच्चे तक हैं. कुछ इलाक़ों में मतदान केंद्र के बाहर किसान अपने ट्रैक्टर के साथ पहुंच गए हैं.

लोगों ने पूरी व्यवस्था कर रखी है कि मतदान को स्पेन की पुलिस रोक ना पाए. जनमत संग्रह आयोजित करने वालों ने अपील की है कि पुलिस कार्रवाई का प्रतिरोध अहिंसक तरीक़े से किया जाए.

जनमत संग्रह

इमेज स्रोत, AFP

उत्सव का माहौल

बीबीसी न्यूज़ के बार्सिलोना स्थित संवाददाता टॉम बरीज़ का कहना है कि मतदान अंधेर में ही शुरू हो गया है. बारिश भी हो रही है. डेनियल स्थानीय स्कूल में एक बजे रात में ही आ गए थे. वो सड़क के बाहर सो गए.

डेनियल के साथ कई लोगों ने मतदान केंद्र खुलने से पहले ही प्रवेश द्वार को बंद कर दिया. अचानक से यहां खामोशी पसर जाती है.

कैटेलोनिया इलाक़े के दो पुलिस ऑफिसर वहां जबरन पहुंचने की कोशिश करते हैं लेकिन लोगों की मौजूदगी इतनी मजबूत है उन्हें वापस जाना पड़ा.

इस जनमत संग्रह के ख़िलाफ़ क्या है स्पेन की तैयारी?

कैटेलोनिया में हज़ारों संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल भेजे गए हैं. बार्सिलोना तट पर भी पुलिस बल मौजूद हैं. स्पेन की पुलिस बैलेट पेपर और मतदान पेटी ज़ब्त कर रही है.

अस्थायी रूप से लोगों हिरासत में भी लिया जा रहा है. यहां तक कि पुलिस ने स्थानीय सरकार के संचार माध्यमों को अपने कब्जे में ले लिया है.

बर्सिलोना की मेयर

इमेज स्रोत, AFP

आप कैटेलोनिया के बारे में क्या जानते हैं?

कैटेलोनिया स्पेन के सबसे संपन्न इलाक़ों में से एक है. इसका एक हज़ार साल पुराना अलग इतिहास रहा है. स्पेन में गृह युद्ध से पहले इस इलाक़े को स्वायत्तता मिली हुई थी. 1939 से 75 के बीच जनरल फ्रांसिस्को फ्रैंको के नेतृत्व में कैटेलोनिया को जो स्वायत्तता मिली थी, उसे ख़त्म कर दिया गया.

जब फ्रैंको की मौत हुई तो कैटेलन राष्ट्रवाद को फिर से हवा मिली और आख़िर में उत्तरी-पूर्वी इलाक़ों को फिर से स्वायत्तता देनी पड़ी. ऐसा 1978 के संविधान के तहत किया गया.

2006 के एक अधिनियम के तहत कैटेलोनिया को और ताक़त दी गई. कैटेलोनिया का वित्तीय दबदबा बढ़ा और उसे एक राष्ट्र के रूप में देखा जाने लगा. लेकिन यह भी बहुत दिनों तक नहीं रहा. स्पेन की संवैधानिक कोर्ट ने 2010 में सारी ताक़त वापस ले ली. इसके बाद से वहां का स्थानीय प्रशासन नाराज़ है.

आर्थिक मंदी और सार्वजनिक खर्चों में कटौती के बाद से स्वायत्तता को लेकर लोगों का ग़ुस्सा और बढ़ गया. कैटेलन्स ने नवंबर 2014 में आज़ादी के लिए एक अनाधिकारिक रूप से मतदान का आयोजन किया था.

जनमतसंग्रह

इमेज स्रोत, EPA

कब हुआ था जनमतसंग्रह का वादा?

54 लाख योग्य मतदाताओं में से 20 लाख से ज़्यादा मतदाता इस मतदान में शरीक हुए थे. इस मतदान के बाद अधिकारियों ने कहा था कि 80 फ़ीसदी लोगों से स्पेन से आज़ाद होने के पक्ष में मतदान किया था.

कैटेलोनिया में 2015 के चुनाव में अलगाववादियों को जीत मिली थी. इन्होंने चुनाव के दौरान ही जनमत संग्रह कराने का वादा किया था.

कैटेलन संसद ने 6 सितंबर को मतदान के ज़रिए क़ानून बनाया था. बैलट पेपर पर बस एक सवाल है: क्या आप एक गणतंत्र के रूप में कैटेलोनिया को आज़ाद मुल्क बनाना चाहते हैं?

कैटेलोनिया के राष्ट्रपति कार्लस पुजिमोन्ट ने ज़ोर देकर कहा है अब कोई दूसरा कोर्ट या राजनीतिक निकाय नहीं है जो उनकी सरकार की ताक़त छीन ले.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)