स्पेन से जुदा होकर कहां जाएगा कैटेलोनिया?

बार्सिलोना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बार्सिलोना

कैटेलोनिया के राष्ट्रपति कार्ल्स पुइगदेमोन ने मंगलवार को बीबीसी से बताया कि अब बस कुछ दिनों की बात है, जब यह क्षेत्र खुद को आज़ाद घोषित कर देगा.

रविवार को विवादास्पद जनमत संग्रह को स्पेन की संवैधानिक अदालत ने अवैध घोषित कर दिया है.

स्पेन से अलग होने के लिए कैटेलोनिया में करवाए गए जनमत संग्रह की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें करीब 23 लाख (40 फ़ीसदी मतदाता) लोगों ने भाग लिया और 90 फ़ीसदी लोगों ने आज़ादी के पक्ष में वोट डाला था.

इस जनमत संग्रह में लोगों को हिस्सा लेने से रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया था, जिसमें 800 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

कैटेलोनिया पुलिस

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, कैटेलोनिया पुलिस

'ब्लैकमेलिं' स्वीकार नहीं करेगा स्पेन

इन सब के बावजूद, कैटेलोनिया के अधिकारियों के इरादे स्पेन से आज़ादी को लेकर मजबूत हैं. इस क़दम को स्पेन के राष्ट्रपति मारियानो रहोई की ओर से रोके जाने की पूरी संभावना है.

कैटेलोनिया के राष्ट्रपति ने बुधवार को एक बयान में किंग फिलिप VI के उस भाषण की आलोचना की, जिसमें उन्होंने बार्सिलोना प्रशासन पर राजद्रोह का आरोप लगाया. साथ ही पुइगदेमोन ने इस टकराव की स्थिति को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता की मांग भी की.

स्पेन की सरकार ने एक बयान के ज़रिए कहा कि वो "ब्लैकमेल" स्वीकार नहीं करेगी और दोहराया कि किसी भी वार्ता से पहले कैटलेनिया को फ़ौरन कानूनी रूप से स्वीकार्य रास्ते पर लौटना होगा.

अगर मान लें कि कैटेलोनिया अलग भी हो जाएगा, तो क्या यह खुद को स्वतंत्र बनाए रखने में कामयाब होगा?

कैटेलोनिया संसद

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कैटेलोनिया संसद

कैटेलोनिया के पास पहले से है संसद

बाहर से देखने पर यह लगता है कि कैटेलोनिया में पहले से ही एक देश के कई प्रतीक तत्व मौजूद हैं. इसमें एक ध्वज, एक संसद और यहां तक कि कार्ल्स पुइगदेमोन के रूप में एक नेता भी मौजूद है. साथ ही इसके पास अपनी पुलिस भी है.

दूरसंचार के लिए कैटेलोनिया के पास अपने नियामक और विदेशों में प्रतिनिधि कार्यालय भी हैं, जिससे दुनिया भर में कैटेलोनिया के व्यापार और निवेश को बढ़ावा दिया जा सके.

कैटेलोनिया

इमेज स्रोत, Getty Images

यह स्कूल और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक सेवाओं का प्रबंधन भी करता है.

हालांकि, स्वतंत्र होने की स्थिति में इसे बहुत कुछ करना होगा, जिसमें सीमा प्रबंधन, सीमा शुल्क, एक सेंट्रल बैंक, एक कर संग्रह एजेंसी, उचित अंतरराष्ट्रीय संबंधों की स्थापना, एक एयर कंट्रोल ऑफ़िस और रक्षा से संबंधित सभी चीज़ें इसमें शामिल हैं.

शेयर बाजार

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शेयर बाजार

अपना खर्च निकाल पाएगा कैटेलोनिया?

अभी इन चीज़ों का प्रबंधन मैड्रिड से किया जाता है.

लेकिन, इन सभी संस्थानों की स्थापना करने की स्थिति में क्या वो उसके खर्च को वहन कर पाने में सक्षम है?

कैटेलोनिया के स्वतंत्रता पक्षधरों के बीच एक लोकप्रिय नारा है "मैड्रिड नो रोबा", जिसका अर्थ "मैड्रिड हमें लूट रहा है". वहां लोगों के बीच आम धारणा है कि स्पेन से जो उसे मिल रहा है उसकी तुलना में कैटेलोनिया कहीं अधिक भुगतान कर रहा है.

निश्चित रूप से कैटेलोनिया अन्य स्पैनिश क्षेत्रों की तुलना में अधिक संपन्न है. यह स्पेनिश आबादी का केवल 16 फ़ीसदी हिस्सा है, लेकिन स्पेन की जीडीपी में 19 फ़ीसदी और निर्यात में 25 फ़ीसदी का प्रतिनिधित्व करता है.

कैटेलोनिया का यहां के पर्यटन क्षेत्र पर भी काफ़ी प्रभाव है.

2016 में 1.8 करोड़ पर्यटक कैटेलोनिया पहुंचे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 2016 में 1.8 करोड़ पर्यटक कैटेलोनिया पहुंचे

कैटेलोनिया प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट

साल 2016 में स्पेन के साढ़े सात करोड़ पर्यटकों में से 1.8 करोड़ लोगों ने कैटेलोनिया जाना पसंद किया.

तारागोना पूरे यूरोप में रासायनिक उद्योग का सबसे बड़ा केंद्र है, जबकि बार्सिलोना यूरोपीय संघ के 20 सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक है.

यह भी सच है कि कैटेलोनिया अपने क्षेत्र में खर्च से अधिक करों का भुगतान करता है.

2014 के आंकड़ों के मुताबिक, कैटेलोनिया को व्यय के लिए जितना मिला, उसने उससे 76,000 करोड़ रुपये ज्यादा टैक्स दिया.

क्या कैटेलोनिया स्वतंत्र होने के बाद इस अंतर को पाट सकता है?

कैटेलोनिया

इमेज स्रोत, Getty Images

कर्ज़ कैटेलोनिया की बड़ी चिंता

कुछ विश्लेशकों का मानना है कि अगर कैटेलोनिया को आज़ादी के साथ ही आर्थिक प्रोत्साहन भी मिलता है तो उसे वो नई संस्थाओं की स्थापना में खर्च करेगा. लेकिन उनकी अर्थव्यवस्था स्पेन जैसी नहीं होगी.

इसके अलावा, यह भी ध्यान में रखा जाना चाहिए कि अब तक कैटेलोनिया के उत्पादों का मुख्य बाज़ार स्पेन का बाकी हिस्सा ही रहा है.

स्पेन की सरकार के अनुसार, अलग होने के साथ ही कैटेलोनिया अर्थव्यवस्था में 25 फ़ीसदी की गिरावट आएगी.

शायद कैटलोनिया की सबसे बड़ी चिंता कर्ज़ है.

कैटेलोनिया सरकार पर 5,85,200 करोड़ रुपये या कैटेलोनिया की जीडीपी का 35.4% का कर्ज़ है. इनमें से 3,95,200 करोड़ रुपये स्पेन की सरकार का हिस्सा है.

कैटेलोनिया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कैटेलोनिया

स्पेन के फंड का लाभार्थी है कैटेलोनिया

2012 में, स्पेन की सरकार ने उन क्षेत्रों को नकद देने के उद्देश्य से एक खास फंड की स्थापना की, जो वित्तीय संकट के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों से कर्ज लेने में असमर्थ थे. कैटलोनिया इस योजना का सबसे बड़ा लाभार्थी है, जो इसकी स्थापना के बाद से 5,09,200 करोड़ रुपये कर्ज़ ले चुका है.

न केवल कैटेलोनिया को इस योजना का लाभ मिलना बंद हो जाएगा बल्कि इससे यह सवाल भी उठता है कि स्वतंत्र होने के बाद कैटेलोनिया कितना कर्ज़ चुकाने को तैयार होगा.

यह सवाल निश्चित ही किसी भी बातचीत में रुकावट पैदा करेगा. और यहां की सरकार द्वारा लिए गए कर्ज़ से भी पहले क्या मैड्रिड इस बात की उम्मीद नहीं करेगा कि बार्सिलोना स्पेन के राष्ट्रीय कर्ज़ में हाथ बंटाए.

कैटेलोनिया

इमेज स्रोत, Getty Images

स्वतंत्र वार्ता क्यों मायने रखती है?

कैटेलोनिया की आर्थिक शक्ति इस पर भी निर्भर कर सकती है कि क्या वो यूरोपीय संघ का हिस्सा बना रहेगा या या एकल बाजार बन जाएगा.

कैटेलोनिया के विदेशी निर्यात का दो तिहाई हिस्सा यूरोपीय संघ में जाता है. अगर यह स्पेन से अलग हो जाता है तो इसे यूरोपीय संघ का सदस्य बनने के लिए दोबारा आवेदन करना होगा. यह स्वतः या फ़ौरन सदस्यता नहीं पा सकेगा.

और इसके लिए उसे स्पेन समेत समूचे यूरोपीय संघ के सदस्यों की सहमति लेनी होगी.

स्वतंत्रता की मांग कर रहे लोगों में से कुछ महसूस करते हैं कि कैटेलोनिया को नॉर्वे की शैली में समाधान तलाशना चाहिए. यूरोपीय संघ में शामिल हुए बिना एकल बाजार सदस्य बनना.

कैटेलोनिया के लोगों को इस तरह से सदस्य बनने पर भी खुशी होगी लेकिन स्पेन चाहेगा तो आज़ाद कैटेलोनिया के जीवन को कठिन बना सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)