अमरीका में बंदूकों का बोलबाला: जानें दस बातें

लास वेगास में एक कंसर्ट के दौरान हुई गोलीबारी में 59 लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक घायल हुए हैं.
गोलीबारी करने वाले संदिग्ध हमलावर स्टीफ़न पैडक नामक रिटायर्ड व्यक्ति बताए गए हैं.
अमरीका में नागरिकों के पास हथियार रखने का अधिकार है और इस हमले को भी वहां बंदूक रखने की परंपरा से होने वाले नुकसान से जोड़ कर देखा जा रहा है.
हम यहां आपको बता रहे हैं अमरीका में व्यक्तिगत बंदूकों और क्राइम से वो जुड़ी वो बातें जो इस हमले के बाद जानना अहम हैं.
जानें दस बातें
- 2014 में जब अमरीका की आबादी लगभग 32 करोड़ थी तब वहां पुलिस और नागरिकों के पास मौजूदा हथियारों की संख्या 37 करोड़ थी.
- 2014 में अमरीका में दर्ज किए गए क़त्ल के 14,249 मामलों में 68 फ़ीसदी यानी 9,675 मामलों में बंदूकों का इस्तेमाल किया गया था.
- उसी साल 59 लाख अपराध हुए थे जिनमें से करीब 10 फ़ीसदी यानी 6 लाख मामलों में बंदूक़ों का इस्तेमाल किया गया.
- अमरीका में 2014 में 56 फ़ीसदी हमले, 30 फ़ीसदी चोरियां, 39 फ़ीसदी बलात्कार और 65 फ़ीसदी हत्याएं रिपोर्ट की गई थीं.
- 31 फ़ीसदी अमरीकी घरों में 2014 के दौरान हथियार पाया गया. ये संख्या 40 सालों में सबसे कम थी.
- सरकारी अध्ययन के मुताबिक अमरीका में 17 साल से कम की उम्र के करीब 1,300 बच्चे हर साल बंदूक़ से घायल होते हैं.
- एक साल में बंदूकों से मारे जाने वाले अमरीकी लोगों की दर प्रति एक लाख पर औसतन 10 है.
- अमरीका में करीब 55 लाख निजी हथियारों का उत्पादन किया जाता है, इनमें से 95 फ़ीसदी अमरीकी बाज़ार में ही बेचे जाते हैं.
- अमरीका के 20 फ़ीसदी बंदूक मालिकों के पास ही 65 फ़ीसदी निजी हथियार हैं.
- यहां किसी व्यक्ति से हथियार ख़रीदने वाले लोगों का न्यायिक रिकॉर्ड भी उपलब्ध नहीं है.
लास वेगास में हुए हमले से जुड़ी संबंधित ख़बरें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













