कौन था 58 लोगों की जान लेने वाला स्टीफ़न पैडक?

पैडक

इमेज स्रोत, CBS NEWS

अमरीका में लास वेगास के एक कंसर्ट में जिस संदिग्ध ने गोलीबारी कर 58 लोगों की जान ली है, पुलिस ने उसका नाम स्टीफ़न पैडक बताया है.

इस हमले में ज़ख़्मी 500 से ज़्यादा लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. 64 साल के पैडक के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने नेवाडा के मेसकिट शहर में आयोजित एक कंसर्ट में संगीत प्रेमियों पर गोलियों की बारिश कर दी.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रविवार की रात इस म्यूज़िक कंसर्ट में अमरीकी सिंगर जेसिन एल्डीन पहुंचे थे. इस संदिग्ध ने मंडलई बे होटल के 32वें फ्लोर से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी. पैडक ने पुलिस से घिरने के बाद ख़ुद को गोली मारी ली. आधुनिक अमरीका के इतिहास की यह सबसे भयावह शूटिंग है.

लास वेगास

इमेज स्रोत, Getty Images

इससे पहले जून 2016 में फ्लोरिडा के ओरलैंडो में एक नाइटक्लब में हमला हुआ था, जिसमें 49 लोग मारे गए थे. लास वेगास के पुलिस ऑफिसर जोसेफ़ लोबार्डो ने कहा कि होटल के कमरे में जांचकर्ताओं को 10 से ज़्यादा राइलफलें मिली हैं. इस होटल में कमरे की बुकिंग 28 सितंबर को हुई थी.

उन्होंने कहा, ''अभी हमलोग का मानना है कि हमलावर ने अकेले हमला किया था. हमला आतंकवाद से जुड़ा नहीं है. संदिग्ध अस्थिर और परेशान व्यक्ति था. वो इसी तरह के वाक़ये को अंजाम देना चाहता था. पुलिस पहुंची तो उसने ख़ुद को गोली मार ली.''

कंसर्ट के एक ऑडियो से पता चला है कि पैडक ने हमला करने के लिए ऑटोमैटिक राइफल का इस्तेमाल किया. इस कंसर्ट में 22 हज़ार लोग पहुंचे थे.

मारिलऊ डैनली

इमेज स्रोत, POLICE HANDOUT

पैडक के साथ एक महिला के होने की बात कही जा रही है. उस महिला का नाम मारिलोऊ डैनली है. कहा जा रहा कि डैनली पैडक की रूममेट थीं. हालांकि जब होटल में कमरे की बुकिंग की गई थी तो डैनली नाम की कोई महिला नहीं थी.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वो महिला अमरीका से बाहर है और ऐसा माना जा रहा है कि इस गोलीबारी में वो शामिल नहीं थी.

वीडियो कैप्शन, लास वेगास: गोलियों की आवाज़ सुनते ही कुर्सी-मेजों के पीछे छुपे पीड़ित

पैडक के भाई ऐरिक पैडक ने कहा है कि वो महिला स्टीफ़न पैडक की प्रेमिका है. एरिक ने कहा कि वो इस हमले हैरान हैं. उन्होंने कहा कि जो भी हुआ है वो उनकी समझ से परे है.

स्टीफ़न के भाई एरिक ने सीएनएन से कहा कि आख़िर बार स्टीफ़न से उनकी बात ईरमा तूफ़ान के दौरान हुई थी. एरिक ने कहा कि उनके भाई ने मां के बारे में पूछा था. एरिक ने कहा कि स्टीफ़न ने एक या दो हफ़्ते पहले मां से फ़ोन पर बात की थी. उन्होंने कहा कि वो समझ नहीं पा रहे हैं कि ये सब कैसे हुआ.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)