अमरीका: लास वेगास में गोलीबारी, 58 की मौत

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका में लास वेगास के एक कंसर्ट में हुई गोलीबारी में कम से कम 58 लोग मारे गए हैं और 500 से ज़्यादा लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
स्थानीय पुलिस का कहना है कि 64 साल के स्टीफ़न पैडक नाम के एक बंदूकधारी ने मंडलई बे होटल के 32वें फ्लोर से एक ओपन-एयर म्यूज़िक उत्सव में अंधाधुंध गोलीबारी की थी. इस कंसर्ट में क़रीब 22 हज़ार लोग पहुचे थे.
पुलिस के मुताबिक संदिग्ध हमलावर स्थानीय नागरिक था. इस हमले को अमरीकी इतिहास का सबसे भयावह गोलीबारी कहा जा रहा है. पुलिस का कहना है कि होटल में घिरने के बाद संदिग्ध हमलावर ने ख़ुद को गोली मार ली.

इमेज स्रोत, Getty Images
पुलिस का कहना है कि हमला किसी एक व्यक्ति द्वारा ही किया गया है. दूसरी तरफ़ पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की है कि वो मारिलोउ डैनली नाम की एशियाई महिला की तलाश कर रहे हैं. इस महिला के बारे में कहा जा रहा है कि वो संदिग्ध के साथ दिखी थी.
पुलिस का यह भी कहना है कि कितने लोग मारे गए हैं इस बारे में अभी कुछ भी ठीक ठीक नहीं कहा जा सकता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
स्थानीय हॉस्पिटल के प्रवक्ता का कहना है कि 14 घायलों की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है. चश्मदीदों का कहना है कि सैकड़ों गोलियां दागी गई हैं.
गोलियों की आवाज़ सुन सैकड़ों लोग वहां से जान बचाकर भागे. लोगों ने गोलीबारी से जुड़े वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. लास वेगास में इस घटना के बाद बाक़ी होटलों को बंद कर दिया गया है.
पूरा इलाक़ा अब भी पुलिस के घेरे में है. वहां मौजूद गाड़ियों की छानबीन की जा रही है. वहां बड़ी संख्या में हथियारबंद पुलिसकर्मी दिख रहे हैं. घटना के बाद लास वेगास एयरपोर्ट पर कई उड़ानों के रूट बदल दिए गए हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
लंदन के माइक थॉम्सन नाम के एक चश्मदीद ने बीबीसी से कहा, ''वहां भगदड़ जैसी स्थिति थी. लोग जान बचाने के लिए कहीं भी भाग रहे थे. एक आदमी ख़ून से सना था. लोग पूरी तरह से डरे हुए थे.''
अमरीका में लोगों को बंदूक साथ में रखने की अनुमति है. उन्हें इसके लिए कोई रजिस्ट्रेशन कराने की ज़रूरत नहीं पड़ती है. जब लोद बंदूक ख़रीदते हैं तो उनकी पृष्ठभूमि की जांच की जाती है लेकिन उन्हें व्यक्तिगत स्तर पर बंदूक बेचने की भी अनुमति है.
सरकार ने इन हथिरायों पर पाबंदी नहीं लगाई है. इसके साथ ही वो कितनी गोलियां रखेंगे, इसकी भी कोई सीमा तय नहीं की गई है.

इमेज स्रोत, Twitter
इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने गहरी संवेदना जताई है. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ''लास वेगास में हुई भयावह गोलीबारी में उन लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना और सहानुभूति है, जिन्होंने अपनों को खोया है. ईश्वर आपको ताक़त दे!''
क्या हुआ?
रविवार देर रात एक म्यूजिक उत्सव चल रहा था. अमरीकी समय के मुताबिक बंदूक से पहली गोली रात के दस बजे निकली. बंदूकधारी लास वेगास के मंडलई बे होटल के 32वें फ्लोर से गोलीबारी कर रहा था.
चश्मदीदों का कहना है कि सैकड़ों गोलियां दागी गई हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने ऑटोमैटिक बंदूक से गोलीबारी की आवाज़ सुनी. पुलिस का कहना है कि लास वेगास के अन्य इलाक़ों से भी गोलीबारी की ख़बर आई लेकिन बाद में ये रिपोर्ट झूठी साबित हुईं.
पुलिस का कहना है कि संदिग्ध हमलावर की पहचान 64 साल के स्टीफ़न पैडक के रूप में की गई है. अभी तक उसकी मंशा के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है.

इमेज स्रोत, David Becker/Getty Images
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













