स्टीफ़न पैडक के पिता एफ़बीआई के वांटेड लिस्ट में

स्टीफ़न पैडक

इमेज स्रोत, CBS NEWS

इमेज कैप्शन, स्टीफ़न पैडक

अमरीका के लास वेगास में एक म्यूज़िक कंसर्ट पर होटल के कमरे से गोलीबारी करने वाले संदिग्ध हमलावर स्टीफ़न पैडक पेशे से अकाउंटेंट थे जो रिटायर हो चुके थे.

प्रशासन का कहना है कि उनकी आयु 64 वर्ष थी, उनके पास पायलट और शिकार का लाइसेंस था साथ ही उनके ख़िलाफ़ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था.

पैडक की एक पुराने पड़ोसी ने बताया कि वह पेशेवर जुआरी और बड़े 'अजीब' किस्म का शख़्स था. समाचार एजेंसी रॉयटर्स को एक अफ़सर ने बताया है कि ऐसा लगता है कि पैडक को पहले से मनोवैज्ञानिक समस्याएं रही होंगी.

एरिक पैडक
इमेज कैप्शन, एरिक पैडक

जेल से भागे थे पिता

संदिग्ध के भाई एरिक पैडक ने पत्रकारों से कहा है कि उनके पिता बैंक लुटेरे थे जो एफ़बीआई की मोस्ट वांटेड की लिस्ट में होने के साथ-साथ एक बार जेल से भागे भी थे.

स्टीफ़न के भाई एरिक ने ओरलैंडों के अपने घर में कहा कि उनके भाई के कथित तौर में इस घटना में शामिल होने से उनका परिवार अवाक है. उन्होंने कहा कि उसने ऐसा किया इसका कोई कारण नहीं है.

एरिक ने बताया, "वह ऐसा शख़्स था जो वीडियो पोकर खेलता था और नावों से घूमता था."

उन्होंने बताया कि उनके भाई बंदूक़ों के शौक़ीन नहीं थे और न ही उनकी कोई सैन्य पृष्ठभूमि थी.

एनबीसी न्यूज़ के अनुसार, स्टीफ़न ने हाल ही में जुए को लेकर हज़ारों डॉलर की बैंक ट्रांज़ेक्शंस की थीं. हालांकि, अभी यह साफ़ नहीं है कि वह जुआ जीते या हारे थे.

मारिलोऊ डैनली

इमेज स्रोत, POLICE HANDOUT

इमेज कैप्शन, मारिलोऊ डैनली

अमरीका से बाहर महिला मित्र

स्टीफ़न के दूसरे भाई ब्रूस पैडक ने एनबीसी को बताया कि उनके भाई ने अपार्टमेंट बिल्डिंग से पैसा कमाया था जिसका स्वामित्व उसके पास था लेकिन उनकी मां उसे संभालती थीं.

वहीं, जांचकर्ता नेवाडा के मेसकिट में स्टीफ़न के घर की तलाशी ले रहे हैं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि उसका घर अच्छा और साफ़-सुथरा है. रिकॉर्ड के अनुसार, वह अपनी 62 साल की महिला मित्र मारिलोऊ डैनली के साथ रहते थे लेकिन जब उसकी खोज की गई तो पता चला कि वह अमरीका से बाहर हैं.

स्टीफ़न की पूर्व पड़ोसी डायन मैकाई ने वॉशिंगटन पोस्ट से कहा कि वह और उसकी महिला मित्र हमेशा घर में बंद रहते थे, उसमें गुस्सा नहीं दिखता था और वह एकदम शांत रहते थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)