सीरिया: मलबे के बीच हुई इफ़्तार की दावत

इमेज स्रोत, EPA
सीरिया की राजधानी दमिश्क़ के उपनगर डूमा में इफ़्तार की दावत में शामिल हुए बच्चों की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
डूमा सीरिया के उन शहरों में से एक है जो विद्रोहियों के कब्ज़े में हैं.
डूमा में इस इफ़्तार पार्टी की व्यवस्था साल 2012 में गठित हुई अदलेह फाउंडेशन की ओर से की गई.

इमेज स्रोत, Getty Images
सामूहिक इफ़्तार की दावत का ये सिलसिला रमज़ान महीने के आख़िरी 10 दिनों तक चलेगा.
संस्था के तुर्की ब्यूरो ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, "हम हवाई हमलों के डर से ऐसे आयोजनों से बचते हैं लेकिन हाल ही में हुई युद्धविराम का फायदा उठा रहे हैं."
सीरिया में जारी संघर्ष के चलते खाने-पीने के सामान के दाम बेतहाशा बढ़ गए हैं.

इमेज स्रोत, EPA
डूमा में आयोजित की गई इस इफ़्तार पार्टी के लिए खाने-पीने का सामान पूर्वी गूटा में बनाया गया.
इसके बाद इस खाने-पीने के सामान को डूमा लाया गया जो पिछले चार सालों से सुरक्षाबलों के घेरे में है.
साल 2016 के अक्टूबर महीने के बाद बीते महीने पहली बार किसी राहतकर्मी को डूमा में प्रवेश करने की इजाज़त मिली है.
डूमा विद्रोही संगठन जैश-अल-इस्लाम के कब्ज़े में है. बीते कुछ सालों में कई बार सीरियाई सरकार ने इस क्षेत्र पर हवाई बमबारी और बैरल बमों से हमला किया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
इफ़्तार पार्टी में शामिल होने वाले एक व्यक्ति ने कहा है कि पहले इफ़्तार मस्ज़िदों में छुपते-छुपाते हुआ करती थी.
एक ट्विटर यूजर ने इफ़्तार की तस्वीरों को साझा करते हुए कहा, "नायकों की इफ्तार."
वहीं, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि तस्वीरों में दिख रहे बच्चे सीरियाई अनाथ बच्चे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












