'सीरिया अब भी बना रहा हैं रासायनिक हथियार'

मिसाइल

इमेज स्रोत, EPA

एक पश्चिमी ख़ुफ़िया एजेंसी ने बीबीसी को बताया कि सीरियाई सरकार अब भी रासायनिक हथियार बना रही है, जबकि 2013 के समझौते के तहत उसे ये हथियार नष्ट करने थे.

एक दस्तावेज़ के मुताबिक़ रासायनिक और जैविक युद्ध सामग्री दमिश्क और हामा की तीन मुख्य जगहों पर बनाए जा रहे हैं.

एजेंसी ने दावा किया कि सीरियाई सरकार के सहयोगी ईरान और रूस दोनों देशों को इस बारे में जानकारी है.

सीरिया रासायनिक हमले में घायल बच्चा

इमेज स्रोत, Getty Images

पश्चिमी देशों का कहना है कि एक महीने पहले सीरिया के युद्धक विमानों ने विद्रोहियों के क़ब्ज़े वाले इलाक़े में जो बमबारी की थी , उसमें सरीन रासायन का इस्तेमाल किया गया था जो कि एक नर्व एजेंट है जो स्नायु तंत्र पर असर करता है. इस हमले में 90 लोग मारे गए थे.

इस हमले के बाद अमरीका ने सीरिया के ख़ान शेख़ौन के सैन्य हवाई अड्डों पर बमबारी की थी. हालांकि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने इस हमले को झूठ बताया था.

सीरिया बमबारी

इमेज स्रोत, Reuters

बीबीसी के पास मौजूद सुरक्षा एजेंसी के दस्तावेज़ों के मुताबिक़ सीरिया की तीन जगहों पर रासायनिक हथियार बना रहा है. ये तीनों ही सरकारी एजेंसी की साइंटिफिक स्टडीज़ एंड रिसर्च सेंटर की शाखाएं हैं.

मिसाइल

इमेज स्रोत, Getty Images

ये दस्तावेज़ दावा करते हैं कि ऑर्गेनाइज़ेशन फॉर द प्रोहिबिशन ऑफ केमिकल वेपन (ओपीसीडब्लू) की निगरानी के बावजूद रासायनिक हथियारों को निर्माण औऱ रखरखाव जारी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)