सीरिया में 48 घंटों का अस्थाई युद्धविराम

इमेज स्रोत, Reuters
सीरिया के दक्षिणी शहर डेरा में विद्रोहियों के कब्ज़े वाले इलाके में अस्थाई तौर पर युद्धविराम पर सहमति बन गई है.
हाल के हफ्तों में डेरा पर बमबारी करने वाली सीरियाई सरकार का कहना है कि ये युद्धविराम 48 घंटों तक लागू रहेगा और इस दौरान सुलह की कोशिशें की जाएंगी.
अमरीका ने युद्धविराम का स्वागत किया है.

इमेज स्रोत, Reuters
इधर सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के दूत स्तेफ़ान डे मिस्तूरा ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि वो जेवेना में सीरिया और युद्ध में शामिल अन्य देशों के बीत शांति वार्ता दोबारा शुरु कर सकेंगे.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार मिस्तूरा का कहा है कि वो जुलाई 10 से शांतिवार्ता शुरू करना चाहते हैं.
इससे पहले बीते साल सीरिया शांतिवार्ता के तहत संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों, बशर-अल-असद की सीरीयाई सरकार और विद्रोही गुटों के प्रतिनिधियों के बीच कई बैठकें हुई थीं. लेकिन इन बैठकों में सीरिया संकट का कोई स्थाई हल नहीं निकल पाया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












