सीरिया के मायादीन में अमरीकी हवाई हमला, 80 की मौत

सीरिया

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, फ़ाइल फ़ोटो

सीरिया में कार्यकर्ताओं के मुताबिक़ चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के नियंत्रण वाले एक शहर में अमरीकी हवाई हमलों में कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई है.

सीरिया में हताहतों के बारे में जानकारी देने वाले एक समूह ने बताया कि मायादीन शहर में अमरीकी हमले में मारे गए लोगों में आईएस लड़ाकों के रिश्तेदार शामिल हैं. इनमें कई बच्चे भी शामिल हैं.

अमरीकी सेना ने भी इस इलाक़े में हवाई हमले की पुष्टि की है और कहा है कि नुक़सान की समीक्षा की जा रही है.

पिछले तीन दिन में मायादीन में कई बार हवाई बमबारी की ख़बरें आईं हैं.

संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने लड़ाई में शामिल सभी देशों की वायुसेना से हमले के समय नागरिकों और सैनिक अड्डों के फ़र्क को बारीकी से ध्यान में रखने की अपील की है.

सीरिया

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, फ़ाइल फ़ोटो

इससे पहले गुरुवार को अमरीकी सेना ने इस बात की पुष्टि की थी कि मार्च में इराक़ के मूसल में अमरीकी सेना के हवाई हमले में एक माह के दौरान कम से कम 105 आम लोगों की मौत हुई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)