'हमलावर चिल्लाया ये हमला सीरिया के लिए'

नॉत्रे-दैम कैथेड्रल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, नॉत्रे-दैम कैथेड्रल

फ़्रांस की राजधानी पेरिस में एक अफ़सर पर हथौड़े से हमला करने वाले शख़्स पर पुलिस ने गोली चला दी.

यह हमला मंगलवार शाम मशहूर नॉत्रे-दैम कैथेड्रल के बाहर हुआ, जो पेरिस में पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है.

फ़्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्री जेहा कोलोम ने कहा कि हमलावर ने चिल्लाते हुए कहा था कि 'यह सीरिया के लिए है'. सरकारी वकीलों ने इसे आतंकवादी घटना मानते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

पेरिस

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कैथेड्रल के आस-पास के इलाक़े को घेर लिया गया

मंत्री कोलोम ने बताया कि हमलावर के पास चाकू और एक अल्जीरियाई छात्र का पहचान पत्र मिला है. उसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी पहचान ज़ाहिर नहीं की गई है.

अफ़सर को मामूली चोटें आई हैं. दूसरे पुलिसकर्मी की फ़ायरिंग में हमलावर का सीना ज़ख़्मी हो गया.

इस घटना के दौरान कैथेड्रल में सैकड़ों लोग मौजूद थे. जब हमला हुआ तो पर्यटक जान छिपने के लिए भागे.

साल 2015 में पेरिस में हुए चरमपंथी हमले में 130 लोगों की मौत हो गई थी. तब से फ़्रांस में आपात स्थिति है.

फ़्रांस अमरीका की अगुवाई वाले उस गठबंधन का हिस्सा है जो सीरिया में चरमपंथी संगठन 'इस्लामिक स्टेट' पर हमले कर रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)