लंदन हमला: 12 गिरफ्तार, इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी

इमेज स्रोत, PA
लंदन में हुए हमलों के बाद 12 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस हमले में सात लोग मारे गए और 48 घायल हुए हैं.
पूर्वी लंदन के बार्किंग इलाके में ये गिरफ्तारियां एक फ़्लैट में पुलिस की छापेमारी के बाद हुई है. ये फ़्लैट मारे गए तीन हमलावरों में से एक का था.
चरमपंथी गुट इस्लामिक स्टेट ने हमलों की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है.
उधर, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने लंदन हमले की निंदा करते हुए कहा है कि अब वक्त आ चुका है कि हम कहें कि बहुत हो गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात 9 बजकर 58 मिनट पर एक तेज रफ्तार से आती वैन ने लंदन ब्रिज पर पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मारी थी.
वैन से तीन लोग बाहर निकले और नजदीक के बरो मार्केट में उन्होंने लोगों पर छूरे से हमला किया था.
प्रधानमंत्री मे ने कहा है कि आतंकवाद निरोधी रणनीति की समीक्षा की जाएगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
बीते तीन महीनों में लंदन में ये तीसरा हमला है.

इमेज स्रोत, DANIEL SORABJI/AFP/GETTY IMAGES
इस हमले के बाद ज्यादातर राजनीतिक पार्टियों ने राष्ट्रीय चुनाव के लिए जारी प्रचार को रोक दिया है .
घटना के समय मौका-ए-वारदात पर मौजूद बीबीसी संवाददाता हॉली जोन्स ने बताया कि वैन की रफ़्तार 50 मील प्रति घंटे की रही होगी.
एक चश्मदीद गवाह ने बीबीसी को बताया कि उसने एक हमलावर को एक महिला को 15 से 20 बार चाकू मारते वक्त 'ये अल्लाह के लिए है' चिल्लाते हुए सुना.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













