लंदन हमला: सिर्फ डंडा लेकर हमलावरों पर टूट पड़ा पुलिसकर्मी

इमेज स्रोत, Getty Images
लंदन में चरमपंथी हमले के दौरान एक 'ऑफ ड्यूटी' पुलिसकर्मी ने असाधारण साहस दिखाते हुए तीन हमलावरों का सामना किया.
हमलावरों का सामना करते हुए पुलिसकर्मी को चाकू से गंभीर चोटें आई और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
रग्बी खेलने वाले ये बहादुर पुलिसकर्मी छुट्टी पर चल रहे थे.
लेकिन लंदन ब्रिज पर हमलावरों को देखते ही वह उन पर टूट पड़े.

इमेज स्रोत, Getty Images
पुलिस कमिश्नर क्रेसिडा डिक ने मौके पर हमलावरों का सामना करने वाले पुलिसकर्मियों की बहादुरी की तारीफ की.
ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस के एक पुलिसकर्मी ने हमलावरों को देखते ही उन पर अपने डंडे से हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिसकर्मी के पास अपने बचाव के लिए सिर्फ एक डंडा था.
चीफ कांस्टेबल पॉल क्राउदर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि ये अविश्वसनीय बहादुरी का नमूना है.
ऐसे ही मामलों में दो गे नर्सों की कहानी भी शामिल हैं जिन्होंने जान की परवाह न करते हुए हमले में घायल महिला की जान बचा ली.
लंदन में रविवार की सुबह ऐसी तमाम कहानियां सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं जिनमें लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए घायलों की जान बचाने और उन्हें मदद पहुंचाने की कोशिशें कीं.












