ईरान: तय वक़्त से 5 घंटे ज्यादा चला मतदान

इमेज स्रोत, EPA
ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान के नतीजे शनिवार दोपहर तक आ सकते हैं.
आतंरिक मंत्रालय के मुताबिक करीब 70 फीसद वोटरों ने मतदान में हिस्सा लिया.
मतदान तय वक्त से पांच घंटे ज्यादा चला और तीन बार इसकी समय सीमा बढ़ाई गई.
पूरे देश में मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं.

इमेज स्रोत, AFP
ये संकेत मिलने के बाद कि कट्टपंथी उम्मीदवार इब्राहिम रईसी के समर्थकों ने मतदाताओं को निकालने के लिए पूरा ज़ोर लगा दिया है, मौजूदा राष्ट्रपति हसन रुहानी के समर्थक भी बड़ी संख्या में मतदान के लिए निकले.
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतदान की अवधि 'अनुरोध' और 'उत्साही मतदाताओं की भागेदारी' को देखते हुए बढ़ाई गई.
चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति रुहानी के मुक़ाबले तीन अन्य उम्मीदवार हैं. लेकिन उनका मुख्य मुक़ाबला रईसी से माना जा रहा है.
दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए चुनाव मैदान में उतरे रुहानी नरमपंथी हैं. उन्होंने साल 2015 में दुनिया के प्रमुख देशों के साथ ऐतिहासिक परमाणु समझौता किया था.

इमेज स्रोत, AFP
वहीं 56 साल के रईसी कट्टरपंथी न्यायविद हैं. उन्हें ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामनेई के करीबी माना जाता है.
राष्ट्रपति चुनाव में दो अन्य उम्मीदवार मुस्तफ़ा मीर सलीम और मुस्तफ़ा हाशमी तबा हैं.
अगर किसी भी उम्मीदवार को कुल वोटों के 50 फ़ीसद से अधिक मत नहीं मिले तो अगले हफ्ते दोबारा वोटिंग होगी.
ईरान में साल 1985 से हर पदस्थ राष्ट्रपति दोबारा निर्वाचित हुए हैं. साल 1985 में खामनेई दोबारा चुने गए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












