सबसे ज़्यादा बार एवरेस्ट फ़तह करने वाली महिला

इमेज स्रोत, AFP
नेपाल की लखपा शेरपा माउंट एवरेस्ट पर सबसे ज़्यादा बार चढ़ने वाली महिला बन गई हैं.
44 वर्षीया लखपा ने शनिवार सुबर को आठवीं बार एवरेस्ट की चोटी पर क़दम रख नया कीर्तिमान बनाया.
इसी दिन भारत के भी छह पर्वतारोही एवरेस्ट पर पहुँचे.
ये इस वर्ष एवरेस्ट पर जानेवाला पहला जत्था है.
इस साल नेपाल की ओर से लगभग 750 पर्वतारोही एवरेस्ट पर जाने की कोशिश कर रहे हैं.
तिब्बत की ओर से भी 300 अन्य पर्वतारोही एवरेस्ट पर जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, MINGMA GELU SHERPA
गाँव से पहुँचीं अमरीका
नेपाल में जन्मी लखपा शेरपा अमरीका के कनेक्टीकट राज्य में रहती हैं जहाँ वो तीन बच्चों का अपना परिवार संभालती हैं.
उन्होंने पिछले साल कहा था,मैं अमरीका में बहुत मेहनत करती हूँ, ये आसान नहीं है, मगर मैं अपने बच्चों को पढ़ाना चाहती हूँ, मैं उनके लिए मेहनत कर रही हूँ.
11 भाई-बहनों में से एक लखपा शेरपा का जन्म माउंट मकालू की तलहटी में बसे एक छोटे से गाँव में हुआ था.
उनके पिता याक चराया करते थे जो बाद में एक लॉज चलाने लगे.
शुरू में लखपा रसोई में मदद किया करती थीं, जहाँ वो पर्वतारोहियों के लिए खाना बनाया करती थीं.

इमेज स्रोत, AP
पहली चढ़ाई
मगर अपने रिश्तेदारों की ही तरह उन्हें अक्सर पहाड़ चढ़ने का मौका मिलता था, कई बार पर्वतारोहियों के सामानों को लेकर कुली की तरह.
वर्ष 2000 में उन्होंने पहली बार एवरेस्ट की चढ़ाई की.
उन दिनों की बात याद कर उन्होंने कहा, हमारे सामान पुराने और भारी थे, जूते और दूसरे सामान उतने अच्छे नहीं थे, जितने अब हैं.
बाद में काठमांडू में पर्वतारोहियों के एक सम्मेल में उनकी मुलाक़ात अमरीका में बसे रोमानियाई मूल के एक पर्वतारोही से हुई जिनके साथ उनकी शादी हुई और वो अमरीका जा बसीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












