8 साल तक 'सेक्स स्लेव', कैमरे से रिकॉर्डिंग

बेकर का घर

इमेज स्रोत, NORTHERN IRELAND POLICE

एक महिला आठ साल एक 'कैदख़ाने' में गुज़ारती है.

दर्द और तकलीफ़ के इस आठ बरस का ख़ौफ उस पर इस क़दर हावी होता है कि वो 'क़ैदख़ाने' से बरामदगी के बाद भी बाहर निकलता नहीं चाहती.

उत्तरी आयरलैंड के अरमाग काउंटी के एक घर में पीड़िता के क़ैदख़ाने वाला कमरा उसकी दर्द भरी कहानी कहता है.

छोटे से उस कमरे में न रोशनी थी, न चादर था और न ही कोई पर्दा.

कीथ बेकर और कैरोलिन बेकर

इमेज स्रोत, PACEMAKER/PSNI

इमेज कैप्शन, महिला को सेक्स स्लेव बनाकर उत्पीड़न करने वाले बेकर दंपती

'सेक्स स्लेव'

केवल एक छोटा सा बिस्तर, एक गद्दा, गंदे तकिये और एक कचरे का डिब्बा, यही सब उसके कमरे में मिला था.

पीड़िता की पहचान अभी तक ज़ाहिर नहीं की गई है. उन्हें यहां साल 2004 से 2012 तक क़ैद रखा गया था.

इस दौरान पीड़िता एक 'सेक्स स्लेव' के रूप में इस घर में क़ैद रखी गई. 'सेक्स स्लेव' यानी ऐसी ग़ुलाम जिसका यौन शोषण किया जा सके.

पीड़िता को यहां क़ैद रखने वाले कीथ (61 साल) और कैरोलिन (54 साल) बेकर को मार्च में दोषी ठहराया गया और फिलहाल वे जेल में हैं.

बेकर के घर का दरवाज़ा

इमेज स्रोत, NORTHERN IRELAND POLICE

इमेज कैप्शन, बेकर ने घर के दरवाज़े का हैंडल तोड़ दिया था जिससे पीड़िता भाग ना सके

गुमशुदगी

मामले की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी जॉर्ज क्लार्क का कहना है कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी का ये 'सबसे घिनौना अपराध' देखा है.

आठ साल की गुमशुदगी के बाद ऐसा कोई नहीं था जिसे उस महिला की तलाश थी.

कौन जानता था कि उस महिला को और न जाने कितने साल कीथ बेकर के घर में सबकुछ झेलना पड़ता.

इस कहानी के चार किरदार हैं. पहली पीड़िता, बेकर दंपती और मैंडी हाइफील्ड.

बेकर के घर की छत पर लगा कैमरा

इमेज स्रोत, NORTHERN IRELAND POLICE

यौन उत्पीड़न

कीथ बेकर के आठ बच्चों में से चार की मां मैंडी ने ही पुलिस को उनका सुराग़ दिया था.

कीथ के बाकी चार बच्चों की मां कैरोलिन हैं.

कीथ बेकर के घर को अब भुतहा घर के तौर पर जाना जाता है. पुलिस ने अपनी तफ़्तीश में पाया कि यौन उत्पीड़न की घटना को रिकॉर्ड किया जाता था.

और इसके लिए घर के छत में कैमरा फिक्स किया गया है.

पुलिस मैंडी के दिए सुराग़ पर जब यहां पहुंची तो उन्हें यहां के हालात का अंदाज़ा नहीं था.

बेकर के घर का कमरा

इमेज स्रोत, NORTHERN IRELAND POLICE

15 साल जेल

पीड़िता इस क़दर कमज़ोर थीं कि उनका वज़न 38 किलो ही रह गया था, उनके मुंह में केवल एक दांत बचा था.

पुलिस का मानना है कि 2004 में महिला कहीं से जबरन लाई गई थी. पीड़िता के पति ने 2004 में ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.

अपहरण और आठ सालों के यौन शोषण के लिए कीथ बेकर को 15 साल जेल और पांच साल प्रोबेशन की सजा सुनाई गई है.

कैरोलिन को 18 महीने की सजा सुनाई गई है और उन पर 18 साल नजर रखी जाएगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)