यौन दुर्व्यवहार मामले में भारतीय खिलाड़ी को ज़मानत

इमेज स्रोत, FACEBOOK
- Author, ब्रजेश उपाध्याय
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, वाशिंगटन
अमरीका में एक नाबालिग बच्ची के यौन शोषण के आरोप में भारतीय खिलाड़ी तनवीर हुसैन को ज़मानत मिल गई है.
तनवीर के वकील ब्रायन बैरेट ने बीबीसी को बताया कि उन्हें पांच हज़ार डॉलर की ज़मानत राशि पर रिहा कर दिया गया. उनकी ज़मानत राशि एक स्थानीय अमरीकी परिवार ने जमा कराई.
तनवीर हुसैन मंगलवार तक उन्हीं के साथ रहेंगे. उसी दिन उनके मामले की सुनवाई भी होनी है.
उनके वकील का कहना था कि हुसैन का पासपोर्ट अदालत ने फ़िलहाल ज़ब्त कर लिया है. मामले की सुनवाई पूरी होने तक वो इलाक़ा नहीं छोड़ पाएंगे.

इमेज स्रोत, ABID BHAT
चौबीस साल के तनवीर हुसैन को न्यूयॉर्क के सैरानेक लेक इलाके के जेल में रखा गया था.उन्होंने पिछले शनिवार को आयोजित विश्व चैंपियनशिप में भाग लिया था.
हुसैन को दिल्ली स्थित अमरीकी दूतावास ने पहले वीज़ा देने से इनकार कर दिया था. इस मामले को राष्ट्रपति ट्रंप के उस आदेश से जोड़ कर देखा गया था जिसके तहत सात मुसलमान बहुल देशों से आने वालों पर रोक लग गई थी.

इमेज स्रोत, OTHERS
कई लोगों का मानना था कि मुसलमान होने की वजह से इस वीज़ा को नामंज़ूर किया गया है. लेकिन सैरानेक लेक मिडिल स्कूल के छात्रों ने स्थानीय सेनेटरों को कई पत्र लिखकर हुसैन को वीज़ा दिए जाने की अपील की थी. अमरीकी कार्यकर्ताओं और सेनेटरों के दबाव के बाद उन्हें वीज़ा दिया गया.












